CCSU Meerut : जीवन के रहस्य जानने हैं तो सीसीएसयू में पढ़ें बायोकेमिस्ट्री
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने बायोकेमिस्ट्री के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं की उपयोगी जानकारी दी है। बायोकेमिस्ट्री जीवन विज्ञान और रसायन विज्ञान के बीच एक सेतु है।0 इसमें छात्र कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन डीएनए जैसे रासायनिक घटकों का अध्ययन करते हैं। बायोकेमिस्ट्री में करियर के अनेक अवसर हैं जिनमें रिसर्च फैलो वैज्ञानिक आदि पद शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। जीवन की जटिलताओं को विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के जरिए सुलझाया जाता है। जैव रसायन यानी बायोकेमिस्ट्री ऐसा विषय है, जो जीवन विज्ञान और रसायन विज्ञान के बीच सेतु का काम करती है। जो विद्यार्थी जीवन के रहस्यों को जानने के इच्छुक हैं उन्हें बायोकेमिस्ट्री के क्षेत्र में अवसर मिलेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने सोमवार को विद्यार्थियों के लिए करियर को आगे बढ़ाने वाले पाठ्यक्रमों की सूचना जारी की।
बायोकेमिस्ट्री विज्ञान की वह शाखा है, जिसमें रासायनिक घटकों जैसे कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, न्यूक्लिक एसिड (डीएनए/आरएनए), वसा, विटामिन, हार्मोन आदि का अध्ययन होता है। यह समझने में मदद करती है कि ये पदार्थ जीवन को कैसे संचालित करते हैं।
इसमें कोशिकाओं, एंजाइम, चयापचय (मेटाबोलिज्म), डीएनए, आरएनए की भूमिका और बीमारियों के रासायनिक कारणों को गहराई से समझाया जाता है। कोर्स समन्वयक डा. नाजिया तरन्नुम ने बताया की जैव रसायन यह जांच करते हैं कि ये अणु विभिन्न जैविक प्रक्रियाओं में किस प्रकार परस्पर क्रिया करते हैं और कार्य करते हैं।
इन क्षेत्रों में करियर की संभावना
जैव रसायन विभाग की शिक्षिका डा. मनीषा भारद्वाज ने बताया कि यह दो साल का सेल्फ फाइनेंस पीजी कोर्स है, जिसमें दाखिले के लिए लाइफ साइंसेज/पीसीएम/सीबीजेड/एमएलटी, बीएससी (एच)/बीएससी (जनरल) की किसी भी शाखा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री आवश्यक है।
विश्वविद्यालय में बायोकेमिस्ट्री के पाठ्यक्रम का सिलेबस अपने आप में ही लाइफ साइंस की नेट परीक्षा में काफी हद तक मददगार साबित होता है। डा. नाजिया तरन्नुम के अनुसार बायोकेमिस्ट्री में करियर के अवसर सरकारी एजेंसियों, निजी शोध संस्थान, अस्पताल, सामाजिक और गैर-लाभकारी संगठन सभी को एक अच्छे बायोकेमिस्ट की तलाश रहती है।
बायोकेमिस्ट्री डिग्री से संबंधित नौकरियों में रिसर्च फैलो, एनालिटिकल केमिस्ट, जैव चिकित्सा वैज्ञानिक, फार्मा एसोसिएट, क्यूए/एसी एसोसिएट, हेल्थकेयर वैज्ञानिक, क्लीनिकल जैव रसायन, खाद्य सुरक्षा विश्लेषक, नैदानिक अनुसंधान सहयोगी, फोरेंसिक वैज्ञानिक, अनुसंधान वैज्ञानिक, विष विज्ञानी, व्याख्याता/प्रोफेसर शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।