Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : एथलेटिक टैलेंट हंट : आपकी बिटिया में 400 मीटर दौड़ने की क्षमता है तो कराएं पंजीकरण...

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:04 PM (IST)

    Meerut News मेरठ की एथलीट बेटियों रूपल चौधरी प्रियंका गोस्वामी अनु रानी पारुल चौधरी आदि ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश का नाम रोशन किया है। इनके नक्शेकदम पर चलने की इच्छुक बालिकाओं को उड़नपरी बनाने का जिला एथलेटिक संघ अभियान चला रहा है। एथलेटिक टैलेंट हंट के तहत चयन व प्रशिक्षण के पश्चात बेटियों को दो साल तक जूनियर स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    मेरठ निवासी एथलीट रूपल चौधरी का फाइल फोटो (एपी फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। आपके घर में, स्कूल में व प्रशिक्षण एकेडमी में ऐसी बेटियां हैं जिनकी लंबाई 170 सेंटीमीटर से अधिक है और वह 400 मीटर दौड़ में रुचि रखती हैं तो उनके लिए एक सुनहरा अवसर आज से शुरू हो चुका है। जिला एथलेटिक संघ की ओर से ऐसी बेटियों को तलाशने, तराशने और उड़नपरी बनाने का अभियान शुरू किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट पर ऐसी बेटियां खुद का पंजीकरण कराने के साथ उनके माता-पिता, कोच या प्रशिक्षकों सहित स्कूलों के प्रशिक्षक, शिक्षक या प्रधानाचार्य पंजीकरण करा सकते हैं। इस टैलेंट हंट में एथलेटिक संघ की ओर से 400 मीटर दौड़ के लिए 14 से 18 वर्ष तक आयु की हुनरमंद बालिकाओं का चयन किया जाएगा।

    इस टैलेंट हंट कार्यक्रम में 14 वर्ष की उम्र में चयनित होने वाली बालिकाओं को चार वर्ष के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय एथलीट के रूप में तैयार करना अभियान का उद्देश्य है। चयन और प्रशिक्षण के बाद ऐसी बालिकाओं को दो वर्ष जूनियर स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। उसके बाद वह सीनियर वर्ग में प्रतिभाग करेंगी।

    वेबसाइट पर भरें पंजीकरण फार्म

    जिला एथलेटिक संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार www.daasport.com वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘400 मीटर टैलेंट हंट प्रोग्राम रजिस्ट्रेशन’ नाम का हाइपरलिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करते ही अभियान से संबंधित थोड़ी जानकारी दी गई है। इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते ही पंजीकरण फार्म दिया गया है। पंजीकरण फार्म में बालिका का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लंबाई, फोन नंबर, जिला, ई-मेल और खिलाड़ी का पता भरना है। इसके साथ ही पंजीकरण के लिए 21 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है जिससे सभी पंजीकरण में गंभीरता बरतें। वेबसाइट पर जिला एथलेटिक संघ के अन्य नियमों को भी खिलाड़ी, अभिभावक, स्कूल व उनके प्रशिक्षक देख सकते हैं।

    स्कूलों में भी चलेगा टैलेंट हंट

    इस अभियान के अंतर्गत जिला एथलेटिक संघ खेल विभाग के सहयोग से स्कूलों में भी अगले सप्ताह से टैलेंट हंट संचालित किया जाएगा। सीधे स्कूलों में मिलने वाली ऐसी हुनरमंद बेटियों को चयनित किया जाएगा। जिले में करीब 600 माध्यमिक विद्यालय हैं जहां 14 से 18 वर्ष की बालिकाएं पढ़ती हैं। संभव है कि हर स्कूल में जिला एथलेटिक संघ की टीम न पहुंचे। इसीलिए जिला स्तर पर आनलाइन पंजीकरण कराया जा रहा है जिससे सभी स्कूल अपने ऐसे हुनर का पंजीकरण करा सकें।

    पंजीकृत बालिकाओं के लिए एथलेटिक संघ की ओर से एक ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस टैलेंट हंट प्रतियोगिता में बालिकाओं को अपना हुनर साबित करने का अवसर मिलेगा। साथ ही सबसे बेहतरीन एथलीट को प्रदर्शन की मेरिट के आधार पर अभियान के अंतर्गत चयनित किया जाएगा।

    स्कूल, कोच, अभिभावक, खिलाड़ी ध्यान दें

    एक जुलाई से यहां कराएं पंजीकरण : www.daasport.com

    इस ई-मेल पर भी कर सकते हैं संपर्क : daameerut@gmail.com