Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: ड्राइवर की झपकी बनी अमरोहा के तीन लोगों की मौत का कारण, पिकअप गाड़ी हाईट गेज से टकराई, पांच घायल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 12:42 PM (IST)

    Accident in Meerut मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र में मेरठ-बड़ौत मार्ग पर बाबा बागड़ धाम जा रही एक महिंद्रा पिकअप हाईटगेज से टकरा गई। इस दुर्घटना में अमरोहा के तीन लोगों की मृत्यु हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    पिकअप गाड़ी हाईट गेज से टकराई, अमरोहा की तीन व्यक्तियों की मौत

    जागरण टीम, सरधना (मेरठ)। सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-बड़ौत मार्ग पर शुक्रवार अलसुबह बाबा बागड़ धाम जा रही महिंद्रा पिकअप हाईटगेज से टकरा गई। जिसमें अमरोहा के तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और पांच गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजकर घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहीं, जानकारी पर घायलों के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के बाबा बागड़ धाम जा रहे थे लोग

    अमरोहा के काला कुआं निवासी 44 वर्षीय राजपाल पुत्र रोशनलाल, 35 वर्षीय रविंद्र पुत्र रणवीर सिंह, 30 वर्षीय रिंकू पुत्र मंगला, केसरा धनौरा निवासी 30 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र रामे, मुहल्ला मंडी गजरौला निवासी 30 वर्षीय देवराज पुत्र भगत नाथ, अमरोहा के गजरौला निवासी 33 वर्षीय अजय पुत्र विजयपाल, गजरौला के गांव बनारस निवासी 13 वर्षीय प्रवेश पुत्र रामपाल व बिजनौर के चांदपुर निवासी 32 वर्षीय टिंकू पुत्र धर्मवीर गुरुवार रात अमरोहा से महिंद्रा पिकअप में सवार होकर राजस्थान के बाबा बागड़ धाम के लिए निकले थे।

    बताया गया कि इस दौरान उन्होंने महिंद्रा पिकअप को किराए पर बुक किया था। जिसे डबल डेकर बना रखा था। जब शुक्रवार सुबह चार और पांच बजे के बीच में महेंद्रा पिकअप सरूरपुर थाना क्षेत्र के मेरठ-बड़ौत मार्ग पर हिंडन नदी के निकट पहुंची। तभी हाईट गेज से टकरा गई। जिसमें अमरोहा निवासी राजपाल, रिंकू और प्रेमपाल की मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। टक्कर लगने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तभी पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    वहीं, घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चालक को झपकी आने से उसे हाईट गेज दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते यह हादसा हो गया। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। उधर, जानकारी पर घायलों के स्वजन भी मेडिकल कालेज पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें- मेरठ में जीरोमाइल पर छात्रा को सिटी बस ने कुचला, मौत, हादसे का वीडियो बनाना युवक को पड़ा भारी

    ग्रामीणों के अनुसार लोग अधिक होने के चलते महेंद्रा पिकअप में बीच में तख्ते लगाकर ऊंचाई बढ़ा रखी थी। बताया गया कि कुछ लोग नीचे सो रहे थे और कुछ ऊपर गहरी नींद में थे।