Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ हत्याकांडः सजा से नहीं बच पाएंगे साहिल-मुस्कान! SSP विपिन ताडा ने बताया क्रूरता भरी दास्तां यहां हुई अपलोड

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 08:16 AM (IST)

    Meerut Murder Case Update पीड़ित और आरोपित पक्ष अगर समझौता कर लें तब भी तकनीकी साक्ष्य से जरूर मिलेगी सजा। बेंजामिन टेस्ट से फोरेसिंक टीम ने सौरभ के बाथरूम और बेडरूम से खून के नमूने लिए हैं। सौरभ के किराए के घर में उसकी हत्या के बाद केमिकल से उसे साफ किया गया था। हत्याकांड की जानकारी ई-साक्ष्य एप पर अपलोड की जा रही है।

    Hero Image
    सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फाइल

    जागरण संवाददाता, मेरठ। देश को हिलाकर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड में क्रूरता भरी दास्तां लिखने वाले साहिल और मुस्कान भी कानूनी कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे। पुलिस ने उक्त मुकदमे के सबूत ई-साक्ष्य एप पर अपलोड कर दिए। यही कारण है कि मंगलवार को सौरभ के किराए के मकान में पहुंचकर फोरेसिंक ने बेंजामिन टेस्ट से बाथरूम और बेडरूम से खून के नमूने लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उससे पहले भी पुलिस दोनों आरोपितों को कबूलनामा की वीडियो एप पर अपलोड कर चुकी है। अब पीड़ित और आरोपित पक्ष भले ही आपस में समझौता कर ले। उसके बाद भी तकनीकी साक्ष्य से दोनों आरोपितों को सजा मिलेगी।

    एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि बीएनएस (भारतीय दंड संहिता) कानून के आने के बाद ई-साक्ष्य एप पर पुलिस को मुकदमे के सभी साक्ष्य अपलोड करने पड़ते है। सौरभ हत्याकांड के सभी सबूत भी पुलिस इसी एप पर अपलोड कर रही है।

    फोरेसिंक टीम को साथ लेकर सौरभ का मकान खोला

    मंगलवार को पुलिस ने फोरेसिंक टीम को साथ लेकर सौरभ का मकान खोला। जिस मकान में साहिल और मुस्कान ने उसकी हत्या की थी। सौरभ की हत्या के बाद साहिल और मुस्कान ने केमिकल्स से पूरे घर को साफ कर दिया था। उसके बाद भी फोरेसिंक टीम ने बैंजामिन टेस्ट की विधि से बाथरूम और बेड रूम की दीवारों पर पड़े खून के नमूने उठाए।

    उससे पहले भी ड्रम को काट कर सीमेंट के अंदर से शव निकालने की 30 मिनट की वीडियो भी ई-साक्ष्य एप पर पुलिस अपलोड कर चुकी है। साथ ही साहिल और मुस्कान के बयानों को भी ई-साक्ष्य पर डाल दिया। उसके बाद हत्या कर हिमाचल प्रदेश में घूमने की वीडियो भी पुलिस ने अपलोड कर दी है।

    इसी ड्रम में रखी थी सौरभ की लाश।

    मुस्कान ने ड्रम, चाकू और बेहोशी की दवाएं कहां से खरीदी, सब रिकॉर्ड

    मुस्कान से ड्रम, चाकू और बेहोशी की दवा कहां से खरीदी थी। उनके बयानों की वीडियो और मुस्कान साहिल को हिमाचाल घूमाने ले गए कैप चालक के बयानों की वीडियो बनाकर भी एप पर अपलोड कर दी गई। एसएसपी ने बताया कि सौरभ हत्याकांड में पुलिस के पास सजा दिलाने के लिए तकनीकी साक्ष्य काफी मजबूत है। आरोपित और पीड़ित पक्ष मिलकर समझौता कर लें, तब भी दोनों आरोपितों को सजा कराने से रोक नहीं पाएंगे।

    थाने से मुस्कान को ले जाती पुलिस। फाइल

    थाने से अपलोड किए जाने वाले साक्ष्य अदालत में खुलते है

    साक्ष्य एप पर एफआईआर से विवेचक अपना एकाउंट खोलता था। मुकदमे के सभी साक्ष्य बतौर वीडियो या फोटो के साथ एप पर अपलोड किए जाते है। उसके बाद विवेचक को एक यूनिट नंबर मिलता है। उक्त नंबर डालकर ही दोबारा से उक्त साक्ष्य को देखा जाता है। या दूसरे साक्ष्य अपलोड किए जाते है।

    अदालत में भी यह ई-साक्ष्य एप है, वहां पर मुकदमे में ट्रायल के दौरान जज एफआईआर की संख्या डालने पर एप खोल सकते है। देख सकते है कि आरोपित ने उस समय क्या बयान दिया था। पुलिस ने उस समय क्या क्या सबूत जुटाए थे। उस समय उक्त लोगों के बयान क्या थे, जो अब बदल चुके है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अदालत आरोपित को सजा सुना सकती है।

    ये भी पढ़ेंः सौरभ हत्याकांडः मुस्कान की प्रेगनेंसी टेस्ट रिपोर्ट आई, कत्ल के 13 दिन तक हिमाचल में मौज-मस्ती करने वाले जेल में मौन

    ये भी पढ़ेंः सौरभ का खौफनाक कत्ल और 13 दिन अय्याशी हर पल... क्या है शिमला टूर की पूरी कहानी, पढ़िए यहां

    सौरभ को श्रद्धांजलि के लिए निकाला कैंडल मार्च

    मेरठ व्यापार मंडप के महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा और जीतू नागपाल के नेतृत्व में ब्रह्मपुरी में कैंडल मार्च निकाला गया है। सौरभ को सभी ने श्रद्धांजलि दी है। साथ ही दोनों आरोपितों की फांसी की मांग की गई है। इस मौके पर अजय, कामिल, पुनीत, मनोज और संजीव कुमार शामिल रहे।