सौरभ हत्याकांडः मुस्कान की प्रेगनेंसी टेस्ट रिपोर्ट आई, कत्ल के 13 दिन तक हिमाचल में मौज-मस्ती करने वाले जेल में मौन
Meerut News सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान की जेल में हैं। जेल में मुस्कान की मानसिक स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन ने दो महिला बंदी रक्षक तैनात किए हैं। साहिल ने अन्य बंदियों से दोस्ती कर ली है लेकिन मुस्कान अभी तक किसी से नहीं मिली है। दोनों एक जोड़ी कपड़े लेकर जेल में आए थे। किसी स्वजन ने साहिल से मुलाकात नहीं की है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ का कत्ल कर 13 दिनों तक हिमाचल में मौज मस्ती करने वाले मुस्कान और साहिल जेल में भी एक दूसरे के संग रहने की गुहार लगा रहे थे। मुस्कान को 40 महिलाओं संग बैरक नंबर 12 और साहिल को 18 नंबर बैरक में रखा गया। साहिल ने शुरू वाले दिन से अन्य बंदियों के संग मिलना जुलना शुरू कर दिया। लेकिन मुस्कान अभी भी गुमसुम है। मुस्कान की मानसिक दशा को देखते हुए जेल प्रशासन मान रहा कि वह सुसाइड भी कर सकती है। इसलिए उसकी निगरानी को दो महिला बंदी रक्षक लगा दी गई।
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और साहिल का जेल में मेडिकल कराया गया। मुस्कान का प्रेगनेंसी टेस्ट भी कराया। हालांकि वह गर्भवती नहीं है। मेडिकल के बाद मुस्कान को महिला बैरक में भेज दिया, उक्त बैरक में 40 महिला बंदी रखी गई है। हालांकि जेल में फिलहाल 78 महिला बंदी है, जिनमें से 27 महिला बंदियों पर हत्या का आरोप है।
जेल जाने के दौरान मुस्कान।
अभी मुस्कान ने नहीं की किसी से दोस्ती
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा, कि साहिल और मुस्कान अपने साथ एक-एक जोडी कपड़े लेकर आए थे। साहिल ने अन्य बंदियों के साथ दोस्ती कर ली है। लेकिन मुस्कान अभी तक महिला बंदियों से दोस्ती नहीं कर पाई। बल्कि पहले दिन खाना तक नहीं खाया था। शुक्रवार को सुबह की चाय पी। उसके बाद स्नान किया और फिर दोपहर का खाना खाया। फिर से बैरक में गुमसुम होकर लौट गई।
साहिल का फोटो।
संबंधित खबरः सौरभ हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे, पांच महीने से कर्ण पिशाचनी तंत्र साधाना कर रहे थे साहिल और मुस्कान
ये भी पढ़ेंः पीहू बोलती है, पापा ड्रम के अंदर हैं... साैरभ की हत्या से बेटी परेशान, मोबाइल व एक कमरा बन गई थी मुस्कान की दुनिया
मुस्कान की मानसिक दशा देखते हुए दो बंदी रक्षक तैनात
मुस्कान ने चेहरे पर दुपट्टा डाला और कुछ बोलने को तैयार नहीं है। उसकी मानसिक दशा को देखते हुए दो महिला बंदी रक्षकों को निगरानी के लिए लगाया गया। दरअसल, ऐसे हालत में बंदी सुसाइड तक कर लेते है। इसलिए बाथरूम में ही मुस्कान का ध्यान रखा जा रहा है। अभी तक मुस्कान ने जेल से कोई कपड़े नहीं मांगे है। साहिल और मुस्कान की मुलाकात के लिए भी कोई जेल में नहीं आया है।
इसी ड्रम में बरामद की थी सौरभ की लाश।
कसोल में सूखा नशा कर साहिल और मुस्कान ने रेव पार्टी में किया डांस
सौरभ का कत्ल कर शव को ड्रम में गाड देने के बाद कसोल में सूखा नशा कर साहिल और मुस्कान ने रेव पार्टी में जमकर डांस किया। मुस्कान और साहिल के 13 दिनों के टूर की कुछ वीडियो पुलिस को मिल गई है। मनाली में दोनों ने एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर होली खेली और म्यूजिक सिस्टम पर डांस किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।