UP News: 7.50 करोड़ के स्टांप घोटाले का मास्टरमाइंड विशाल वर्मा मेरठ से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी
फर्जी स्टांप पर किए गए 997 बैनामे और सरकार को 7.50 करोड़ राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मास्टरमाइंड अधिवक्ता विशाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। विशाल पर 25 हजार का इनाम घोषित था। विशाल वर्मा पिछले काफी दिनों से चार राज्य और पांच शहरों में पुलिस से छिपकर रह चुका है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि विशाल से पूछताछ की जा रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। फर्जी स्टांप पर किए गए 997 बैनामे व सरकार को 7.50 करोड़ राजस्व का नुकसान पहुंचाने के मास्टरमाइंड अधिवक्ता विशाल वर्मा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। व्यापारी लगातार विशाल वर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश के स्टांप और न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल को 2023 में मेरठ में हुए दो बैनामों की शिकायत मिली। आरोप था कि बैनामों में लगाए गए स्टांप फर्जी हैं। मंत्री के निर्देश पर जांच शुरू हुई। दोनों बैनामों में लगे स्टांप फर्जी मिलने पर पिछले तीन साल के बैनामों की जांच शुरू की गई। तीन साल के बैनामों में लगे स्टांप चेक किए गए तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थीं।
997 बैनामों में 7.50 करोड़ के फर्जी स्टांप लगा दिए गए
997 बैनामों में 7.50 करोड़ के फर्जी स्टांप लगा दिए गए और रजिस्ट्री ऑफिस के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। इन सभी बैनामों में एक बात कामन थी कि ये सभी बैनामे अधिवक्ता विशाल वर्मा द्वारा कराए गए थे। उसके बाद व्यापारियों के हंगामा करने पर विशाल वर्मा के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में दो मुकदमे दर्ज किए। एक मुकदमे में अदालत से गिरफ्तारी स्टे ले चुका था। दूसरे मुकदमे में प्रयासरत था।
पुलिस ने विशाल वर्मा को दबोचा
इसी बीच पुलिस ने विशाल वर्मा को दबोच लिया। विशाल वर्मा पिछले काफी दिनों से चार राज्य और पांच शहरों में पुलिस से छिपकर रह चुका है। उसके दो सहयोगी राहुल वर्मा व राहुल वर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि विशाल से पूछताछ की जा रही है।
गैंगस्टर में वांछित गिरफ्तार
उधर, किठौर में पुलिस ने गैंग्स्टर एक्ट में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों पर तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर बृजेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गैंग्स्टर में वांछित शहजाद पुत्र वसी निवासी बहरोड़ा राधना मार्ग पर टहल रहा है, जिस पर एसएसआई मुहम्मद उवैश फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शहजाद को एक तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बहरोड़ा के ही गैंग्स्टर आरिफ उर्फ भूरा पुत्र शौकत एक तमंचा व कारतूस, तालिब पुत्र वासिल को एक तमंचा व कारतूस 315 बोर और हशमत पुत्र रहमत को भी राधना-बहरोड़ा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि गैंग्स्टर शहजाद के विरुद्ध छह, आरिफ के विरुद्ध तीन, तालिब पर चार और रहमत के विरुद्ध गोवध और आर्म्स एक्ट के दो मुकदमें दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।