Mandeep Kaur Suicide: बिजनौर में बोले मनदीप के भावुक पिता-मैं ही दोषी, बेटी को कसाइयों के हाथ में सौंप दिया था
Mandeep Kaur Suicide बिजनौर की बेटी मनदीप कौर द्वारा न्यूयार्क में सुसाइड किए जाने के मामले में रविवार को भावुक पिता ने कहा कि बेटी की मौत के लिए वे स्वयं भी दोषी हैं उन्होंने अपनी गाय जैसी बेटी को कसाइयों के हाथों में दे दिया था।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। Mandeep Kaur Suicide पति के जुल्मों से परेशान बिजनौर की मनदीप कौर के सुसाइड मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। वहीं रविवार को मनदीप ने पिता ने मीडिया के सामने कहा कि बेटी की मौत के लिए वे खुद की जिम्मेदार हैं। उन्हें अपनी बेटी को कसाइयों के हाथों में दे दी थी।
दुनिया के कोने-कोने में गूंज
मनदीप की आत्महत्या के बाद भले ही उनका करुण रूदन शांत हो गया, मगर पति से लगातार कई वर्षों तक मार खाकर मनदीप के मुंह से निकलीं चीखें अब दुनिया के कोने-कोने में गूंज रही हैं।
मनदीप के घर नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि
भारत की बेटी मनदीप कौर की सांसे पांच दिन पहले न्यूयार्क में थमने के बाद से आज तक जहां परिवार में कोहराम मचा है और देश-दुनिया के कोने कोने में इस घटना के बाद से रोष फैला है, वहीं स्थानीय स्तर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के जिम्मेदार वर्ग के लोगों ने अब तक पीड़ित परिवार का दर्द नहीं बांटा है।
भाई बोले मीडिया का आभारी
मृतका मनदीप कौर के भाई संदीप सिंह का कहना है कि वे आभारी हैं मीडिया जगत के, जिसकी बदौलत उनकी आवाज वैश्विक स्तर पर उठी है। परिवार मनदीप कौर के पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, मनदीप की दोनों नन्हीं बेटियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी और मनदीप कौर के शव को नजीबाबाद लाने के लिए भारत सरकार और अमेरिका सरकार से मांग की जा रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर अब तक ना तो सांसद, ना विधायक, ना ब्लाक प्रमुख, ना जिला पंचायत अध्यक्ष, ना जिला पंचायत सदस्य और न ही डीएम, एसपी, एसडीएम, सीओ के अलावा राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे से कोई भी दुख की घड़ी में परिवार का ढांढस बंधाने नहीं पहुंचा है।
बड़ी खबर से बेखबर जिम्मेदार
कौन मनदीप और क्या हुआ मनदीप के साथ? यह मेरी जानकारी में नहीं है। मैं पिछले कुछ दिनों से संसद सत्र में व्यस्त हूं। आज दैनिक जागरण के माध्यम से न्यूयॉर्क में मनदीप की मौत से जुड़ी दुखद घटना की जानकारी हुई है। एक-दो दिन में मैं परिवार से मिलने जरूर पहुंचूंगा।
- गिरीश चंद, सांसद लोकसभा क्षेत्र नगीना
मनदीप के मौत का मामला संज्ञान में आ गया था। व्यस्तता के कारण परिवार तक नहीं पहुंच सका। दैनिक जागरण ने आज व्यक्तिगत रूप से अवगत कराया है। कल ही परिवार से मिलकर उनका दुख बांटते हुए उनकी मांग के अनुरूप कदम उठाया जाएगा।
- तसलीम अहमद विधायक नजीबाबाद
मैं ही पापी, मैं ही हत्यारा...
मनदीप के पिता जसपाल सिंह की उम्र लगभग 65 वर्ष है। वह उच्च रक्तचाप और हृदय रोग से पीड़ित हैं। मनदीप सिसकियां भरते भरते इस दुनिया को अलविदा कह गई, लेकिन उसका पहाड़ सरीखा दुख पिता जसपाल सिंह पर पूरे परिवार ने आखिरी पलों तक जाहिर नहीं होने दिया।
यह भी पढ़ें : Mandeep Kaur: विदेश के नाम से ही चिढ़ थी मनदीप को, बेटियों को डाक्टर बनाकर भारत में रहना चाहती थी
अब जब बेटी मनदीप उनसे हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो गई, तो अब पिता जसपाल सिंह का कलेजा फटा जा रहा है। वह बार-बार अपना सीना और अपना सिर पीट-पीटकर कह रहे हैं- मैं ही पापी और मैं ही हत्यारा हूं, जो मैंने अपने हाथों से अपनी गाय खोलकर कसाइयों के हाथों में दे दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।