Video: दुनिया के कोने-कोने में गूंज रहीं न्यूयार्क में जान देने वाली बिजनौर की मनदीप की चीखें
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला निवासी महिला मनदीप के साथ अमेरिका में पति ने अत्याचार किए। मनदीप की खुदकुशी के बाद इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया है। उसे न्याय दिलवाने को आवाज उठाई जा रही है।

बिजनौर, चरनजीत सिंह। Mandeep Kaur dies by suicide in New York आज के वैज्ञानिक युग में भी बेटा या बेटी पैदा होने के लिए महिला को ही जिम्मेदार मानने की पुरातन जमाने की मानसिकता के साथ जीने वाले अभी भी कम नहीं हैं। अमेरिका जैसे अत्याधुनिक देश के शहर न्यूयार्क में यह घटना हो तो और भी चिंताजनक हो जाती है। इसी बर्बर मानसिकता की कीमत मनदीप को जान देकर चुकानी पड़ी। मनदीप की आत्महत्या के बाद भले ही उनका करुण रूदन शांत हो गया, मगर पति से लगातार कई वर्षों तक मार खाकर मनदीप के मुंह से निकलीं चीखें अब दुनिया के कोने-कोने में गूंज रही हैं।
मनदीप की पिटाई इसलिए की जाती थी, क्योंकि उनकी दो बेटियां थीं, जबकि पति और परिवार के अन्य स्वजन पुत्र चाहते थे। मनदीप की खुदकुशी से इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर जबरदस्त रोष फैला है। वहीं, स्वजन ने मनदीप का शव भारत लाने की भारत सरकार से मांग की है।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से यह वीडियो वायरल हुआ है। गांव ताहरपुर निवासी महिला मनदीप कौर के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को न्यूयॉर्क ले जाकर पति ने प्रताड़ित किया। उनका दावा है कि वहां आत्महत्या करने से पूर्व मनदीप ने यह वीडियो बनाकर भेजा। pic.twitter.com/HbC1zm9Jt9
— Praveen Vashishta (@praveen_jagran) August 4, 2022
वर्ष 2015 में हुआ था विवाह
नजीबाबाद के गांव ताहरपुर निवासी जसपाल सिंह की पुत्री मनदीप कौर का विवाह वर्ष 2015 में पड़ोस के गांव बड़िया निवासी मुख्त्यार सिंह के पुत्र रणजोधवीर सिंह से हुआ था। चार दिन पहले मनदीप कौर ने न्यूयार्क स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मरने से पहले उन्होंने मार्मिक वीडियो स्वजन को भेजकर आपबीती बताई थी। स्वजन की नजरों में भले ही मनदीप ने आंखें मूंद लीं, उनकी सांसें थम गईं, उनका रूदन शांत हो गया, लेकिन मौत से पहले की मनदीप की सिसकियों ने दुनिया को झकझोर दिया है।
-कलेजे को चीर रहीं बच्चियों की चीखें
घर के सीसीटीवी कैमरे से ली गई वीडियो क्लिप जो इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है, उसमें मां के साथ हो रही दरिंदगी को देखते हुए मनदीप की छह और चार वर्ष की बेटियां पंजाबी भाषा में बोल रही हैं- पापा, न मारो मम्मा नूं...। यह बात कलेजे को चीर रही है। वीडियो क्लिप में इस दृश्य को देखकर रोष जताते हुए कई कमेंट आ रहे हैं।
-कमेंट एक नजर में
जस्टिस फार मनदीप...। -दविंदर सिंह (इटली)
मनदीप नूं इंसाफ मिले...। -गुरजीत सिंह (न्यूजीलैंड)
सेव द गर्ल, सेव द वर्ल्ड...। -रणजीत सिंह (न्यूयार्क)
नाओ टाइम फार प्रोटेस्ट...। -गुरविंदर सिंह (इंग्लैंड)
-द कौर मूवमेंट संगठन से मिला बल
न्यूयार्क में द कौर मूवमेंट एवं वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन की इकाइयों के अलावा न्यूयार्कवासियों और वहां के सिख संगठनों का रोष इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है।
इन्होंने कहा
फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर मनदीप को इंसाफ दिलाने के लिए रोजाना लाखों कमेंट आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, पंजाब में महिला संगठनों की प्रमुख मनीषा गुलाटी, फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों नीरू बाजवा, सरगुण मेहता सहित देश-दुनिया की अनगिनत बड़ी शख्सीयतें भी उनके साथ न्याय की कतार में खड़े दिखाई दे रही हैं।
-संदीप सिंह (मनदीप के बड़े भाई)
देश-दुनिया की मीडिया के माध्यम से हम भारत सरकार से मनदीप का शव न्यूयार्क से भारत लाने में मदद करने की मांग कर चुके हैं। इसके साथ ही हम धेवतियों अलीशा और अमरीन की सुरक्षा और उनकी वतन वापसी की भी मांग कर रहे हैं। मनदीप की मौत के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाने चाहिए।
-जसपाल सिंह (मनदीप के पिता)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।