Video: न्यूयार्क में पति ने किए अत्याचार, बिजनौर की बेटी ने फांसी लगाकर दे दी जान, मौत से पहले वीडियो बनाकर बयां की हैवानियत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला निवासी महिला के साथ अमेरिका में पति ने अत्याचार किए। आरोप है कि छोटी-छोटी दो बच्चियों के साथ कई दिन तक उसे ट्रक में भी नजरबंद रखा था। बच्चियों के सामने ही वह उसे भूखा-प्यासा रखता और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना देता था।

बिजनौर, जागरण संवाददाता। अमेरिका के न्यूयार्क में जिल की एक बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले पति पर प्रताड़ता के गंभीर आरोप लगाते हुए उसने रोते-बिलखते मार्मिक वीडियो स्वजन को वायरल कर दी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। मृतका के पिता के मित्र न्यूयार्क में घटना के संबंध में पति के विरुद्ध कार्रवाई में जुटे हैं। वहीं, स्वजन ने पास के ही गांव बड़िया निवासी बेटी के सास-ससुर पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सीओ को तहरीर सौंपी है।
2015 में हुआ था विवाह
गांव ताहरपुर निवासी जसपाल सिंह उर्फ बाबू की मझली बेटी मनदीप कौर का विवाह क्षेत्र के गांव निवासी रणजोधवीर सिंह उर्फ जोधा के साथ वर्ष 2015 में हुआ था। जसपाल सिंह का आरोप है कि शादी के बाद से दामाद रणजोध पुत्री मनदीप को मारने-पीटने लगा था। यह सिलसिला करीब दो वर्ष तक चला।
'बर्बरता से पीटता था रणजोध'
उन्होंने बताया कि धेवती के जन्म के बाद रणजोध और मनदीप नवजात बेटी के साथ टूरिस्ट वीजा पर न्यूयार्क चले गए। वहां रणजोध ने पहले टैक्सी चलाई और फिर लोडर (ट्रक) लेकर माल ढुलान का काम शुरू कर दिया। वहीं, तीन वर्ष पहले दूसरी बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद भी रणजोध का मनदीप के प्रति रवैया नहीं बदला और वह उसे आए दिन बड़ी बर्बरता से पीटता था।
मौत से पहले वीडियो बनाकर स्वजन को भेजी
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से यह वीडियो वायरल हुआ है। गांव ताहरपुर निवासी महिला मनदीप कौर के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को न्यूयॉर्क ले जाकर पति ने प्रताड़ित किया। उनका दावा है कि वहां आत्महत्या करने से पूर्व मनदीप ने यह वीडियो बनाकर भेजा। pic.twitter.com/HbC1zm9Jt9
— Praveen Vashishta (@praveen_jagran) August 4, 2022
जसपाल सिंह का कहना है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर मनदीप ने भारत के समय अनुसार दो अगस्त की देर रात और न्यूयार्क के समय अनुसार एक अगस्त की शाम पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनदीप ने आत्महत्या से पहले रोते बिलखते आत्महत्या के कारण बताते हुए एक वीडियो बनाकर स्वजन को भेजी थी। जिसे उन्होंने तीन अगस्त की तड़के देखा। जिसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
शव अभी न्यूयार्क पुलिस के कब्जे में
जसपाल सिंह के अनुसार उन्होंने न्यूयार्क में रह रहे अपने भाई समान मित्र से घटना के संबंध में कार्रवाई की अपील की है। उनके द्वारा पुत्री के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शव अभी न्यूयार्क पुलिस के कब्जे में है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की गई है। उन्होंने पुत्री के सास-ससुर के खिलाफ भी एक तहरीर सीओ को सौंपी है। आरोपित सास ससुर गांव में जिस घर में रहते हैं उस पर गुरुवार को दिनभर ताला लगा रहा।
'ट्रक में भी किया था नजरबंद'
मृतका के स्वजन का कहना है कि कुछ महीने पहले रणजोध ने मनदीप और छोटी-छोटी बच्चियों को कई दिन तक ट्रक में ही नजरबंद रखा था। वह बच्चों के सामने ही मनदीप को भूखा-प्यासा रखता और शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना देता था।
-इनका कहना है
घटना अमेरिका में घटित हुई है, तो मामले में कार्रवाई वहीं से होगी। मृतका के परिवार से मिली तहरीर में लगाए गए आरोपों की जांच के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिए हैं।
-गजेंद्रपाल सिंह, सीओ नजीबाबाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।