Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandeep Kaur: विदेश के नाम से ही चिढ़ थी मनदीप कौर को, बेटियों को डाक्‍टर बनाकर भारत में रहना चाहती थी

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2022 03:31 PM (IST)

    Mandeep Kaur Suicide In New York न्‍यूयार्क में बीते दिनों सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर अपनी पति की दरिंदगी बयां करने वाली मनदीप कौर के बिजनौर स्‍थित घर में माहौल गमगीन है। मनदीप के पिता खुद को भी कोस रहे हैं।

    Hero Image
    Mandeep Kaur Suicide Case पति के अत्‍याचार से तंग होकर जान देने वाली मनदीप के घर पर मातम है।

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। बिजनौर की बेटी ने पति की मारपीट से तंग होकर अमेरिका के न्‍यूयार्क शहर में सुसाइड कर लिया। मनदीप कौर के इस कदम से हर कोई हैरान है। कई सालों तक मार खाकर मनदीप के मुंह से निकलीं चीखें अब दुनिया के कोने-कोने में गूंज रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को संवारने का सपना

    वहीं बिजनौर में मनदीप कौर के स्‍वजन बेटी के इस कदम से पूरी तरह से टूट चुके हैं। मनदीप कौर को विदेश से अच्छी खासी चिढ़ थी। मनदीप अपनी बेटियों को डॉक्टर बनाकर अपने भारत में ही लोगों की सेवा में लगाना चाहती थी। वह अपने भारत को ही संवारने का सपना संजोए थी।

    पिता बोले-मैं ही पापी, मैं ही हत्यारा...

    मनदीप के पिता जसपाल सिंह की उम्र लगभग 65 वर्ष है। वह उच्च रक्तचाप और हृदय रोग से पीड़ित हैं। मनदीप सिसकियां भरते भरते इस दुनिया को अलविदा कह गई, लेकिन उसका पहाड़ सरीखा दुख पिता जसपाल सिंह पर पूरे परिवार ने आखिरी पलों तक जाहिर नहीं होने दिया।

    कलेजा फटा जा रहा

    अब जब बेटी मनदीप उनसे हमेशा हमेशा के लिए जुदा हो गई, तो अब पिता जसपाल सिंह का कलेजा फटा जा रहा है। वह बार-बार अपना सीना और अपना सिर पीट-पीटकर कह रहे हैं- मैं ही पापी और मैं ही हत्यारा हूं, जो मैंने अपने हाथों से अपनी गाय खोलकर कसाइयों के हाथों में दे दी।

    मनदीप के घर पर पसरा मातम

    बिजनौर के नजीबाबाद में मनदीप के घर पर मातम पसरा है। रविवार को मीडिया के सामने बिलखते हुए मनदीप के पिता कहते हैं उनकी बड़े समय से तमन्ना थी कि वह कब अपनी बेटी को अपनी बाहों में समेटेगा। अब हालात ऐसे बन गए हैं वह अपनी बेटी की शक्ल देखने को तरस गए हैं।

    इंसाफ दिलाने के लिए लाखों कमेंट

    वहीं मनदीप के बड़े भाई के मुताबिक फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर मनदीप को इंसाफ दिलाने के लिए रोजाना लाखों कमेंट आ रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, पंजाब में महिला संगठनों की प्रमुख मनीषा गुलाटी, फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों नीरू बाजवा, सरगुण मेहता सहित देश-दुनिया की अनगिनत बड़ी शख्सीयतें भी उनके साथ न्याय की कतार में खड़े दिखाई दे रही हैं। 

    यह भी पढ़ें : Mandeep Kaur Suicide: बिजनौर में बोले मनदीप के भावुक पिता-मैं ही दोषी, बेटी को कसाइयों के हाथ में सौंप दिया था