Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान की रीसा को भाया मेरठ का वैभव, हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधे दोनों युगल

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 01:34 PM (IST)

    Wedding In Meerut News जापान की रीसा ने मेरठ के वैभव से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। दोनों की मुलाकात गुड़गांव की एक मार्केटिंग रिसर्च कंपनी में हुई थी। प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। शादी समारोह में दोनों के परिवार बड़े ही खुश नजर आ रहे थे। दोनों की तरफ से विभिन्न देशों से आए मेहमान उनके विवाह के साक्षी बने।

    Hero Image
    Meerut News: विदेशी मेहमानों के साथ दूल्हा और दुल्हन।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: साल 1966 में बनी बॉलीवुड फिल्म लव इन टोक्यो का मशहूर गाना ले गई दिल गुड़िया जापान की, आपने जरूर सुना होगा। इसी तर्ज पर जापान के टोक्यो की रीसा को कंकरखेड़ा का वैभव इतना पसंद आया कि उसने सोमवार को भारतीय रीति रिवाज से शादी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा के बद्रीशपुरम निवासी वैभव और रीसा की मुलाकात गुडगांव की मार्केटिंग रिसर्च कंपनी में मुलाकात हुई थी। नजदीकियां बढ़ीं तो प्यार हो गया और फिर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। परिवार की रजामंदी से दोनों वैवाहित बंधन में बंदकर हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।

    देशी दूल्हा और विदेशी दुल्हन

    कंकरखेड़ा के दिल्ली-देहरादून स्थित ग्रांड-5 लक्जरी रिसोर्ट में सोमवार को वैभव और रीसा की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई। इस शादी में जापान सहित कोरिया, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और ताईबान के 35 मेहमान शामिल हुए। विदेशी मेहमानों ने बालीवुड और उत्तराखंडी गानों में जमकर डांस किया।

    गुरुग्राम की मार्केटिंग रिसर्च कंपनी में मिले दिल

    सेना से रिटायर्ड दिवाकर नंदध्यानी के बेटे वैभव बीटेक करने के बाद चार साल पहले जापान में एमबीए की पढ़ाई करने के लिए चले गए थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद गुरुग्राम की मार्केटिंग रिसर्च कंपनी में उनकी नौकरी लग गई। यहां पर उनकी मुलाकात जापान के टोक्यो स्थित मीताका निवासी रीसा से हुई। रीसा भी इसी कंपनी में नौकरी करती है।

    ये भी पढ़ेंः बरेली में गला रेतकर युवती की हत्या, शरीर पर छह गहरे प्रहार; एक वर्ष में चौथी लाश की नहीं हो सकी शिनाख्त

    ये भी पढ़ेंः Bulldozer Action: 90 बीघा प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, पुलिस देखकर विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके जमीन कारोबारी

    दोस्ती से शादी तक का सफर

    दूल्हे के दोस्त जयपुर निवासी विजय कुमार ने बताया कि वैभव और रीसा के बीच पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था। मेल-मुलाकात के कुछ दिनों बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों ने अपने स्वजन से बात की तो उन्होंने अपनी रजामंदी दे दी। शादी समारोह में दोनों के परिवार बड़े ही खुश नजर आ रहे थे।

    पुलिस लाइन में मनाया आईजी नचिकेता झा का विदाई समारोह

    आईजी रेंज नचिकेता झा के सचिव गृह के पद पर स्थानांतरण होने पर मंगलवार को पुलिस लाइन में विदाई समारोह मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें फूलमाला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी। आईजी नचिकता झा का मेरठ रेंज में 20 महीने 21 दिन का कार्यकाल रहा। शासन ने अब उन्हें सचिव गृह के पद पर स्थानांतरण किया है। इस मौके पर एडीजी जोन ध्रुवकांत ठाकुर, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी डा. विपिन ताडा सहित तमात प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।