बरेली में गला रेतकर युवती की हत्या, शरीर पर छह गहरे प्रहार; एक वर्ष में चौथी लाश की नहीं हो सकी शिनाख्त
Bareilly News युवती की हत्या के बाद पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। एक वर्ष में इसी हाईवे पर इसी तरह दो युवतियों व कैंट क्षेत्र में एक युवती के शव मिले। उनकी भी शिनाख्त नही हो सकी। ऐसे में आशंका जताई जा रही कि घटनाओं के पीछे कोई गिरोह या साइको किलर होने की आंशका जताई जा रही है।

संवाद सूत्र जागरण, फतेहगंज पूर्वी/बरेली। टिसुआ में बरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर दूर युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके सिर, माथे व गालों पर छह अन्य प्रहार भी किए, जोकि बर्बरता बयां कर रहे।
मंगलवार को पुलिस ने बाग से शव बरामद किया, मगर युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। इस तरह की वर्ष में चौथी घटना है। राजमार्ग पर टिसुआ गांव के पास यूकेलिप्टस का बाग है। मंगलवार दोपहर तीन बजे कुछ ग्रामीणों ने देखा कि बाग में झाड़ियों के बीच युवती का शव पड़ा है। उनकी सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे।
फतेहगंज पूर्वी के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि युवती की हत्या धारदार हथियार से की गई है। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। शव के पास कोल्डड्रिंक की दो व पानी की एक बोतल मिली। इसी के साथ एक कंबल, और चुन्नी भी बरामद की गई है। संभव है कि कुछ लोग उसे बहाने से बाग में लाए, इसके बाद गला रेतकर हत्या कर दी।
सीसीटीवी कैमरे से सुराग के तलाश
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया, कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा कि घटना सोमवार रात को किसी समय की गई। राजमार्ग पर गांव के आसपास कुछ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनसे सुराग तलाशने का प्रयास हो रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती के कपड़े अस्त व्यस्त होने से दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही। तीन घंटे तक पुलिसकर्मी प्रयास करते रहे। आसपास गांवों के लोगों को बुलाया मगर, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
एसपी उत्तरी मुकेश मिश्र ने बताया कि युवती की उम्र 20 वर्ष होने का अनुमान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई अन्य तथ्य सामने आएंगे। उसकी हत्या क्यों की गई, हत्यारे कौन हैं, इसका सुराग लगाया जा रहा।
अब तक हो चुकी हैं चार हत्याएं
जिले में अब तक ऐसी चार युवतियों की हत्या हो चुकी है जिनकी शिनाख्त नहीं हो सकी। इसमें मंगलवार को हुई फतेहगंज पूर्वी की युवती भी शामिल है। मरने वाली युवतियां कौन है...? इस बारे में अभी तक पुलिस को कोई जानकारी नहीं, जबकि पहली हत्या को करीब एक वर्ष बीत चुका है। इन चारों में से तीन युवतियों के शव हाईवे के पास या उससे कुछ दूरी पर मिले, जबकि एक युवती का शव कैंट क्षेत्र के जंगल में मिला था।
पहली हत्या 20 दिसम्बर 2023 को
जिले में युवती की पहली हत्या 20 दिसंबर, 2023 को हुई। कैंट के नकटिया स्थित जंगल में उसका शव मिला था। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। अंत में पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
दूसरी हत्या आठ अप्रैल 2024 को
इसी तरह से दूसरी हत्या बिथरी थाना क्षेत्र में हुई। आठ अप्रैल, 2024 को हाईवे किनारे एक बोरे में युवती का शव मिला था। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी उसके शव की शिनाख्त हो सकी। पुलिस अभी तक उस शव की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। हत्याओं का यह सिलसिला यहीं पर नहीं थमा, दोनों हत्याओं की गुत्थी सुलझा रही पुलिस को एक तीसरा शव भी मिला गया।
तीसरा शव होटल की चादर में लिपटा मिला
इस बार शव सीबीगंज थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे मिला था। एक होटल की चादर से युवती के हाथ पांव बंधे हुए थे। शरीर पर मारपीट के निशान के साथ ही दुष्कर्म की भी आशंका थी। हैरत की बात यह भी है कि शव एक होटल की चादर में लिपटा होने के बाद भी पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई। इस हत्याकांड में पुलिस का कहना था कि किसी भी होटल से न तो चादर गायब की कोई बात सामने आई और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति उनके होटल में रूका। पुलिस की जांच कहां तक पहुंची। इस बारे में भी अभी तक किसी को नहीं पता।
ये भी पढ़ेंः UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र आगरा की संशोधित सूची जारी, 4 केंद्रों के नाम हटाए गए
तीनों मामले खुल पाते इससे पहले ही मंगलवार को चौथी युवती की भी हत्या हो गई। इसमें भी पुलिस कोई शिनाख्त नहीं कर सकी है। पुलिस को आशंका है कि इन सभी हत्याओं के पीछे या तो किसी गिरोह या किसी साइको किलर का हाथ हो सकता है। बहरहाल, इंतजार के बाद फतेहगंज पूर्वी में मिले शव का पोस्टामर्टम कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।