Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच हत्याओं में शामिल था रोहतक में मुठभेड में ढेर हुआ दीपक फुर्तीला; बागपत में डबल और रोहतक में किया ट्रिपल मर्डर

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 10:14 AM (IST)

    Deepak Furtila Killed Police Encounter Update News रोहतक में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी दीपक फुर्तीला ढेर उस पर पांच हत्याओं के आरोप थे। बागपत में डबल मर्डर और रोहतक में ट्रिपल मर्डर में भी शामिल था। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में उसे ढेर किया। बागपत पुलिस एक बार फिर इनामी बदमाश को पकड़ने में असफल रही है।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ दीपक फुर्तीला का फाइल फोटो। सौजन्य पुलिस।

    जागरण संवाददाता, बागपत। रोहतक में पुलिस मुठभेड में ढेर हुआ 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात दीपक फुर्तीला पांच हत्याओं में शामिल रहा था। उसने खैला-मंसूरपुर के जंगल में अपने साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर कविंद्र व उसके साले की गोलियों से भूनकर हत्या की थी। इसके अलावा रोहतक के ट्रिपल मर्डर में शामिल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम मंसूरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर कविंद्र व उसके साले कुलदीप निवासी ग्राम नवीपुर (गाजियाबाद) की गत दो अगस्त की रात मंसूरपुर-खैला के जंगल में नलकूप के पास गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी।

    कुलदीप के भाई एडवोकेट संदीप कुमार ने चार नामजद समेत सात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। घटना में शामिल 50 हजार रुपये के इनामी हर्ष व गौतम के अलावा हरेंद्र, प्रदीप उर्फ सोनू व सुमित उर्फ डब्बा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना का मुख्य आरोपित 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी दीपक फुर्तीला निवासी ग्राम बालैनी फरार चल रहा था है।

    तिहरे हत्याकांड में था शामिल

    वहीं, हरियाणा के रोहतक जनपद में बलियाना मोड़ के पास शराब ठेके पर 19 सितंबर की रात बोहर निवासी सुमित प्लोटरा के भाई अमित उर्फ मोनू, विनय और जयदीप की हत्या की गई थी। सेल्समैन अनुज और मनोज गोली लगने से घायल हुए थे। स्थानीय पुलिस की जांच में सामने आया था कि गैंगस्टर राहुल बाबा के इशारे पर घटना की गई है। घटना में भी कुख्यात दीपक फुर्तीला शामिल रहा था। रोहतक पुलिस ने मंगलवार रात दीपक को मुठभेड़ में ढेर किया। राहुल बाबा व एक अन्य बदमाश घायल हुआ।

    एक बार फिर चूक गई बागपत पुलिस

    50 हजारी दीपक फुर्तीला की गिरफ्तारी के लिए बागपत पुलिस बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन उसको गिरफ्तार करना तो दूर उसके करीब भी नहीं पहुंच पाई। रोहतक पुलिस ने उसको मुठभेड़ में ढेर कर दिया और बागपत पुलिस देखती रह गई। कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका को 24 नवंबर को दिल्ली के कश्मीरी मेट्रो स्टेशन से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक लाख रुपये के इनामी कपिल बसी को नोएडा में एसटीएफ ने ढेर किया था।

    ये भी पढ़ेंः UP Board Exam 2025: परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, 6 दिसंबर तक करें आवेदन

    ये भी पढ़ेंः जिस युवती से योगेश का रिश्ता हुआ था, उससे आरोपित करता था एकतरफा प्यार; मुजफ्फरनगर में अध्यापक की हत्या का खुलासा

    20 से अधिक मुकदमे दर्ज, मकान की हुई थी कुर्की

    चांदीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि दीपक फुर्तीला के विरुद्ध 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अदालत से अनुमति मिलने पर उसके मकान की पूर्व में कुर्की की जा चुकी है।