Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2025: परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, 6 दिसंबर तक करें आवेदन

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 09:02 AM (IST)

    UP Board Exam News Update यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह 6 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपना प्रत्यावेदन दर्ज करा सकता है। इसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इस बार परीक्षा में 79 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    Hero Image
    UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र का सांकेतिक फोटो।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने छात्र आवंटन के साथ जिले के 102 केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में 12 नए विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं आगामी 12 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा के लिए तेजी से तैयारी चल रही है। परिषद सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 102 केंद्रों की सूची छात्र आवंटन के साथ जारी कर दी है।

    डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने इन केंद्रों को प्रस्तावित किया था। परिषद की वेबसाइट पर upmsp.edu.in पर यह सूची अपलोड भी कर दी गई है।

    ऑनलाइन करनी होगी आपत्ति

    सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों की सूची पर यदि कोई आपत्ति हो तो प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक साक्ष्यों के साथ विद्यालय की आईडी से अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर छह दिसंबर को शाम छह बजे तक ऑनलाइन भेज सकते हैं। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

    मेरठ में कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं

    जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सूत्रों के अनुसार जिन विद्यालयों ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कराने में असमर्थता व्यक्त की है। अथवा जहां पर फर्नीचर समेत अन्य व्यवस्थाएं नहीं है। उनकी जगह नए विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 8 राजकीय, 82 सहायता प्राप्त एवं 12 स्ववित्त पोषित विद्यालय शामिल हैं।

    इन 12 नए विद्यालयों को बनाया परीक्षा केंद्र

    सेंट थामस गर्ल्स इंटर कॉलेज मिशन कपाउंड बच्चा पार्क, जनता इंटर कॉलेज खेड़ा सरधना, मेरठ गर्ल्स इंटर कॉलेज हुमायूंनगर, जनता इंटर कॉलेज भूड़बराल परतापुर, चौधरी बशीर खां इंटर कॉलेज हर्रा, आचार्य नमि सागर जैन इंटर कॉलेज सरधना, सुरेश देवी हेमचंद्र त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर, परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज परीक्षितगढ़, एसएसएसएस इंटर कॉलेज रासना, जवाहर इंटर कॉलेज छोटा मवाना, सनातन धर्म इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा एवं बीपी इंटर कॉलेज भराला शामिल हैं।

    ये भी पढ़ेंः कई बच्चों की जान चली जाएगी, ये किडनैपिंग का रेस्क्यू ऑपरेशन है...पूर्व फेमिना मिस इंडिया को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी

    ये भी पढ़ेंः Sambhal Violence: हिंसा में विदेशी फंडिग की भी आशंका, नाली में पाकिस्तान के साथ अमेरिकी कारतूस भी मिला

    बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 79 हजार से अधिक परीक्षार्थी

    यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 79 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के परीक्षार्थी-39,432 व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी-40,242 हैं। जबकि कुल परीक्षार्थी-79,674 हैं।  इस बार फरवरी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।