कई बच्चों की जान चली जाएगी, ये किडनैपिंग का रेस्क्यू ऑपरेशन है...पूर्व फेमिना मिस इंडिया को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी
फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल वर्ष 2017 शिवांकिता दीक्षित को साइबर अपराधियों ने मंगलवार को शाम को डिजिटल अरेस्ट करके रुपये ठग लिए। साइबर अपराधियों ने उन्हें दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। परिवार वालों से बातचीत करने से मना कर दिया था। साइबर अपराधियो ने बताया कि उनके आधार कार्ड से खोले गए बैंक खाते में मनी लांड्रिंग और बच्चों की तस्करी से संबंधित रकम भेजी गई है।
जागरण संवाददाता, आगरा। पूर्व फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित को मंगलवार साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट करके 99 हजार रुपये ठग लिए। खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले साइबर अपराधी ने मनी लांड्रिंग और बच्चों की फिरौती की रकम अकाउंट में भेजे जाने की कहकर धमकाया।
दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहीं शिवांकिता को रकम भेजने के बाद ठगी का एहसास हुआ। साइबर सेल में को शिकायत भेजी गई है।
आगरा की शिवांकिता दीक्षित वर्ष 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रही हैं। वर्तमान में वह मेकअप आर्टिस्ट के साथ ही मॉडलिंग से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम चार बजे उनके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली के एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है। खाते में मानव तस्करी, मनी लांड्रिंग और दो दर्जन से अधिक बच्चों के अपहरण कर फिरौती की रकम जमा की गई है।
वीडियो कॉल कर दिखाए पुलिसवाले
कॉल करने वाले ने कहा, मुझे पता है कि तुम्हें इसकी जानकारी नहीं है। सीबीआई उनके जरिए गिरोह तक पहुंचना चाहती है। कॉल करने वाले ने बाद में उन्हें वीडियो कॉल किया। इसमें फोन करने वाले के पीछे पुलिस की वर्दी में कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे थे। इसके बाद उसने कहा कमरा बंद कर लो और परिवार वालों से भी इस संबंध में कोई बात न करें।
इसके बाद उनसे पैसों की मांग शुरू कर दी। दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रहीं शिवांकिता ने दो बार में 99 हजार रुपये बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद फोन कट गया। कमरे से बाहर निकलने के बाद उन्होंने अपने पिता संजय दीक्षित को इसकी जानकारी दी।
कहा था अपहृत दो बच्चों के परिवारों ने आत्महत्या कर लिया है
अगवा दाे बच्चों की फिरौती देने के बाद भी उनका पता नहीं चलने पर उनके स्वजन ने आत्महत्या कर लिया है। आप हमारी मदद करें, हम आपको निर्दोष साबित करेंगे। अपने परिवार को भनक मत लगने दो, आॅपरेशन लीक हो गया तो गिरोह हाथ नहीं आएगा।
सीबीआई अधिकारी बनकर वीडियो कॉल करने वालों ने कुछ इस तरह का माहौल बना दिया था। जिससे पूर्व फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल इतनी दहशत में आ गईं साइबर अपराधी जो कह रहे थे, वह करती जा रही थीं।
साइबर सेल को बताया, अपराधियों ने सोचने का मौका नहीं दिया
शिवांकिता दीक्षित ने बताया साइबर अपराधियों ने उन्हें सोचने का मौका तक नहीं दिया। वह एक के बाद एक उनकी काल को अपने उच्च अधिकारी से बात कराने की कहकर फारवर्ड कर रहे थे। काल करने वाले सिर्फ एक ही बात कहते कि बेहद गोपनीय आपरेशन है। उनकी जरा सी गलती बच्चों की जान ले लेगी। उन्हें कमरे से बाहर निकलने से मना कर दिया था। उन्होंने कॉल करने वालों से पानी पीने के लिए पूछा। कॉल करने वालों ने कहा कि वह जा सकती हैं।
परिवारवालों की बात मानने के लिए किया इनकार
वह कमरे से बाहर निकलीं तो बुरी कांप रही थीं। मां को बताया और पिता संजय दीक्षित को बुलाने के लिए कहा। पिता ने जब कहा कि वह मामला साइबर अपराध का है तो शातिर गुस्सा हो गए। वीडियो कॉल पर बोले कि परिवार वालों की बातों में मत आओ, कई बच्चों की जान चली जाएगी। तब तक वह भी समझ चुकी थीं कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं।
ये भी पढ़ेंः मेरठ में मसाज पार्लर में चल रहा था देह व्यापार, नौ महिलाएं व सात पुरुष पकड़े; बैंक अधिकारी की बनाई थी अश्लील वीडियो
ये भी पढ़ेंः UP News: सहारनपुर की अनूठी शादी, सामने आए 51 लाख दूल्हे ने ठुकराए; नारियल संग मात्र 1 रुपये में विवाह
लगातार सामने आ रहे डिजिटल अरेस्ट के मामले
- 16 अक्टूबर: लोहामंडी के तंबाकू व्यापारी अतुल कुमार को 250 करोड़ की मनी लांड्रिंग में फंसा बता डिजिटल अरेस्ट का प्रयास
- 29 सितंबर: अलबतिया रोड जगदीशपुरा की शिक्षिका मालती वर्मा की बेटी को सेक्स रैकेट में पकड़ा बताया, जिससे उनकी म़ृत्यु हो गई।
- 13 अगस्त: फतेहाबाद रोड स्थित राज अपार्टमेंट में रहने वाले रेलवे अधिकारी नईम बेग को डिजिटल अरेस्ट करके 15 लाख ठगे
- रोहता सदर के ओपी माधव को सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट करके 18 लाख ठगे
यह बरते सतर्कता
किसी भी राज्य की पुलिस डिजिटल अरेस्ट नहीं करती, आपने कोई अपराध किया है तो घर आकर पकड़ती है।भारतीय पुलिस पाकिस्तान के नंबर से काल करके क्यों किसी से रकम मांगेगी? यह साइबर अपराधियों की चाल होती है। इस तरह की कोई भी काल आने पर पुलिस काे सूचित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।