Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र आगरा की संशोधित सूची जारी, 4 केंद्रों के नाम हटाए गए

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 10:52 AM (IST)

    UP Board Exam Center 2025 यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों की संशोधित सूची जारी कर दी है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 166 विद्यालयों को केंद्र बनाया है। जिला समिति की सिफारिश पर सूची में शामिल किए गए चार विद्यालयों के नाम पर बोर्ड ने अपने स्तर से कैंची चलाते हुए उन्हें सूची से हटा दिया है।

    Hero Image
    UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड ने जारी की बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, आगरा। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 166 विद्यालयों को केंद्र बनाया है, जिनमें से 15 राजकीय, 76 सहायता प्राप्त और 75 वित्तविहीन विद्यालय हैं, जिन्हें केंद्र सूची में स्थान मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं जिला समिति की सिफारिश पर सूची में शामिल किए गए चार विद्यालयों के नाम पर बोर्ड ने अपने स्तर से कैंची चलाते हुए उन्हें सूची से हटा दिया है। बोर्ड परीक्षा केंद्रों की जिस सूची की प्रतीक्षा कई दिनों से हो रही थी, उसे बोर्ड ने जारी कर दिया है।

    जिला समिति की जांच व संस्तुति के बाद भेजी गई 170 केंद्रों की सूची में से बोर्ड ने 166 विद्यालयों को परीक्षा कराने के लिए पात्र माना है। जबकि जिला समिति ने पहली सूची में शामिल 22 राजकीय, 83 सहायता प्राप्त, 67 वित्तविहीन विद्यालयों समेत 170 केंद्रों में से 22 विद्यालयों के नाम हटाकर 22 नए विद्यालयों को सूची में शामिल किया था, उनमें से बोर्ड ने चार केंद्रों का नाम परीक्षा केंद्र सूची से हटा दिया है क्योंकि वर्ष 2024 के डाटा में उनकी बोर्ड परीक्षार्थियों की उपस्थिति 20 प्रतिशत से कम पाई गई थी।

    जिला समिति ने 22 काटे, 22 बढ़ाए

    जिला समिति ने अपने स्तर से कराई जांच में 22 केंद्रों को बोर्ड परीक्षा के लिए उपर्युक्त नहीं माना था और उनके स्थान पर 22 दूसरे विद्यालयों को केंद्र बनाया था। इनमें से बोर्ड ने चार केंद्रों के नाम काट दिए, जिसके बाद जिला समिति द्वारा संशोधित सूची में बढ़ाए गए 22 में से सिर्फ 18 विद्यालय ही केंद्र बन पाए हैं।

    इन्हें जिला समिति ने केंद्र सूची में किया शामिल

    1. छलेसर स्थित अवंतीबाई कन्या इंटर कॉलेज
    2. टेढ़ी बगिया स्थित मां बैकुंठी देवी सर्वोदय इंटर कॉलेज, खंदौली,
    3. सैमरा स्थित एचएस माडल इंटर कॉलेज,
    4. बिरहरू स्थित श्री विशम्भर दयाल इंटर कॉलेज,
    5. चित्राहाट स्थित श्री महेंद्रभान कन्या इंटर कॉलेज चिंतारण,
    6. छतरपुर कलां स्थित बीएनडी आदर्श इंटर कॉलेज,
    7. पिनाहट, करकौली स्थित जय मां गायत्री इंटर कॉलेज,
    8. पनवारी स्थित रतन समाज इंटर कॉलेज
    9. किरावली, अभुआपुरा स्थित श्री रामखिलाड़ी सिंह इंटर कॉलेज,
    10. फतेहपुरसीकरी रोड, किरावली स्थित चौ. किरन अकेडमी,
    11. वजीरपुरा स्थित सेंट जोसफ कन्या इंटर कॉलेज,
    12. खेरिया मोड स्थित संत बुद्धाराम इंटर कॉलेज,
    13. गढ़ी भदौरिया स्थित श्रीमती वैजयंती देवी इंटर कॉलेज,
    14. ताजगंज, करबना स्थित श्री शंकरादेवी इंटर कॉलेज,
    15. बसई कला, ताजगंज स्थित श्रीमती उमा पब्लिक स्कूल,
    16. शमसाबाद स्थित धरम अमरदीप इंटर कॉलेज,
    17. डौकी स्थित संत आनंददास जी महाराज इंटर कॉलेज,
    18. कुर्रा चित्ततरपुर स्थित श्रीमती कपूरी देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
    1. जिला समिति को यह मिले अपात्र

    1. - एत्मादपुर, गढ़ी सहजा, महावतपुर स्थित श्री बलवीर सिंह इंटर कालेज,
    2. - खंदौली, सैमरा स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज
    3. - नौनी स्थित गुलकंदीराम राम सिंह इंटर कालेज
    4. - सरैंधी स्थित नवाब सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
    5. - खेरागढ़ स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज
    6. - जगनेर, भारा स्थित सरस्वती आदर्श इंटर कालेज
    7. - बाह, बासौनी स्थित रामसहाय वर्मा इंटर कॉलेज
    8. अरहेरा स्थित महात्मा कपिलदेव इंटर कॉलेज
    9. गोबरा स्थित गिरधारी लाल इंटर कॉलेज
    10. रिझौली स्थित श्रीमती चंपावती इंटर कॉलेज
    11. रुनकता, लौहकरेरा स्थित श्री नरसिंह भगवान पब्लिक इंटर कॉलेज
    12. किरावली स्टेशन रोड स्थित श्री रतन सिंह इंटर कॉलेज
    13. दरेसी नं. दो स्थित कन्हीराम बाबूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
    14. धूलियागंज स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज
    15. घटिया स्थित विक्टोरिया इंटर कॉलेज
    16. सेंट जोंस स्थित मुरारीलाल खत्री कन्या इंटर कॉलेज
    17. कलेक्ट्रेट स्थित सगीर फातिमा कन्या इंटर कॉलेज
    18. ककरारी स्थित ठा. तेज सिंह इंटर कॉलेज
    19. इटौरा स्थित राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज
    20. अकोला, मनकेडा स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज
    21. बरौली अहीर, बिझामई स्तित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज
    22. फतेहाबाद, नतोखरा स्थित नेताजी हिम्मत सिंह इंटर कॉलेज।

    ये भी पढ़ेंः पांच हत्याओं में शामिल रहा था रोहतक में मुठभेड में ढेर हुआ दीपक फुर्तीला; बागपत में डबल और रोहतक में किया ट्रिपल मर्डर

    ये भी पढ़ेंः जिस युवती से योगेश का रिश्ता हुआ था, उससे आरोपित करता था एकतरफा प्यार; मुजफ्फरनगर में अध्यापक की हत्या का खुलासा

    इनके हटाए नाम

    बोर्ड ने तहसील एत्मादपुर के श्री विपती सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुबेरपुर, तहसील फतेहाबाद के श्रीमती रामदुलारी इंटर कालेज काकरपुरा, तहसील सदर के बीके इंटर कालेज नगला पदी और तहसील खेरागढ़ के श्री उदयवीर सिंह इंटर कालेज जौनई के नाम संशोधित सूची से हटा दिए हैं।