IPS Transfer In UP: भानु भास्कर मेरठ के नए एडीजी, डीके ठाकुर को एसएसएफ लखनऊ में तैनाती
IPS Transfer In UP उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। मेरठ जोन के नए एडीजी के रूप में भानु भास्कर ने कार्यभार संभाला है जबकि डीके ठाकुर को एसएसएफ लखनऊ में तैनात किया गया है। संजय मीणा मेडा के नए उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। भानु भास्कर ने अपराधियों पर नकेल कसने को अपनी प्राथमिकता बताया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। शासन ने सोमवार तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर को एसएसएफ लखनऊ में तैनात किया गया है। प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर को मेरठ जोन में तैनात किया गया है। संजय मीणा मेडा के नए उपाध्यक्ष बनाए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर मंगलवार को एडीजी जोन मेरठ का कार्यभार ग्रहण करेंगे। प्रयागराज में सवा दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका स्थानांतरण मेरठ जोन में हुआ है। एडीजी डीके ठाकुर का कार्यकाल मेरठ में 15 महीने का रहा। अब वह एसएसएफ लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बलिया के रहने वाले हैं आईपीएस भानु भास्कर
1996 बैच के आईपीएस भानु भास्कर मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से स्नातक, परास्नातक और एमफिल की पढ़ाई की है। वह लखनऊ, मथुरा, रामपुर, औरैया, बरेली और वाराणसी में बतौर एसएसपी रह चुके हैं। आगरा और फैजाबाद रेंज में डीआईजी रहे।
भानु भास्कर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीआई के पद पर भी रह चुके हैं
भानु भास्कर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीआई के पद पर भी रह चुके हैं। कई वर्षों तक सीबीआई में तैनात रहे। उसके बाद कानपुर में बतौर एडीजी की तैनाती मिली। वहां से दिसंबर 2022 में प्रयागराज के एडीजी बने। भानु भास्कर ने फोन पर बताया कि अपराधियों पर नकेल कसना प्राथमिकता होगी। वह मंगलवार को मेरठ पहुंचेंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे।
संजय कुमार मीणा।
मेडा के नए उपाध्यक्ष होंगे संजय कुमार मीणा
गोरखपुर के सीडीओ संजय कुमार मीणा मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के नए उपाध्यक्ष होंगे। वह बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। अभी तक मेडा उपाध्यक्ष रहे अभिषेक पांडेय हापुड़ के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। 2018 के आइएएस संजय कुमार मीणा राजस्थान के दौसा जिले के मूल निवासी हैं। वह करीब दो साल हमीरपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे। 23 जून 2022 से सीडीओ गोरखपुर थे।
ये भी पढ़ेंः Taj Mahal Close: पहली बार वेंस की विजिट के लिए बंद होगा ताज...विंटेज लुक की बैटरी कार में सफर, खास हैं तैयारियां
अभिषेक पांडेय के कार्यकाल में न्यू टाउनशिप शुरू हुई। उन्होंने रिंग रोड के लिए जमीन खरीद का कार्य शुरू कराया। साथ ही बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण के लिए भी प्रक्रिया शुरू कराई। पुरानी संपत्तियों के निस्तारण के लिए भूमि मुद्रीकरण शुरू किया। उन्होंने 27 नवंबर 2022 को कार्यभार ग्रहण किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।