Taj Mahal Close: पहली बार वेंस की विजिट के लिए बंद होगा ताज...विंटेज लुक की बैटरी कार में सफर, खास हैं तैयारियां
Taj Mahal Closed On 23 April ताजमहल पहली बार किसी उपराष्ट्रपति की यात्रा के लिए बंद होगा। इससे पहले राष्ट्राध्यक्षों के लिए ही बंद होता रहा है ताजमहल। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 23 अप्रैल को आगरा आएंगे और ताजमहल का विंटेज बैटरी कार में सफर करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के चलते ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। एयरपोर्ट से ताजमहल तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
जागरण संवाददाता, आगरा। Taj Mahal Close: ताजमहल देखने बुधवार सुबह आगरा आने की योजना बना रहे हैं, तो उसे दोपहर बाद तक के लिए टाल दें। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यात्रा के चलते बुधवार सुबह से ताजमहल पर्यटकों के लिए नहीं खुलेगा। उनकी विजिट पूरी होने के बाद ही पर्यटक ताजमहल देख सकेंगे।
सोमवार को परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 23 अप्रैल को आगरा आएंगे। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ ताजमहल देखेंगे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। एयरपोर्ट से वह होटल आइटीसी मुगल और वहां से ताजमहल देखने जाएंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संबंधित एजेंसियों द्वारा उनकी विजिट के दौरान ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद रखे जाने का अनुरोध किया जा रहा था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने सोमवार को ताजमहल की बंदी का आदेश जारी कर दिया। बुधवार को सुबह से टिकट विंडो भी बंद रहेंगी। वेंस की विजिट पूरा होने के बाद ही पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश मिल सकेगा।
करना पड़ रहा आइटनरी में परिवर्तन
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की विजिट के चलते बुधवार को सुबह से ताजमहल बंद रखे जाने पर टूर आपरेटरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया, पर्यटकों की आइटनरी (भ्रमण कार्यक्रम) में परिवर्तन करते हुए जानकारी देनी पड़ रही है। बुधवार सुबह दूसरे स्मारकों पर पर्यटकों को भेज रहे हैं।
राष्ट्राध्यक्षों के लिए ही बंद होता रहा है ताजमहल
यह पहला अवसर होगा जब किसी उपराष्ट्रपति के लिए ताजमहल को पर्यटकों के लिए बंद किया जाएगा। इससे पूर्व ताजमहल को राष्ट्राध्यक्षों राष्ट्रपति या राजा की विजिट के दौरान ही पर्यटकों के लिए बंद किया जाता रहा है। प्रिंस विलियम और कैट मिडिलटन की विजिट में पर्यटकों के लिए ताजमहल खुला रहा था।
इसी कार से उप राष्ट्रपति पहुंचेंगे होटल।
एयरपोर्ट से ताजमहल तक चल रही तैयारी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की विजिट के लिए एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक तैयारी चल रही है। रास्ते पर भारत व अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे। भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए मार्ग में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं व कलाकारों द्वारा दी जाएगी। ब्रज लोक संस्कृति की छटा भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छाएगी।
विंटेज लुक की बैटरी कार में करेंगे सफर
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ताजमहल देखने बुधवार को आगरा आ रहे हैं। शिल्पग्राम पार्किंग से ताजमहल तक का सफर वह विंटेज लुक की बैटरी कार में करेंगे। फाइव सीटर विंटेज लुक की बैटरी कार का एक वर्ष पूर्व ही ताजमहल पर संचालन शुरू हुआ था। फरवरी, 2020 में आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप होटल अमर विलास से ताजमहल तक बैटरी कार में बैठकर ही गए थे।
1600 स्कूली बच्चे करेंगे अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत
अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस 23 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं। आगरा में प्रवेश करते ही उनका स्वागत के लिए शिक्षा विभाग ने 14 स्कूलों को 1600 से अधिक बच्चे जुटाकर शिक्षकों के साथ भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति को शहर में जीवंतता और उत्साह नजर आए। जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्र शेखर ने उक्त 14 स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि उनके 1600 बच्चे सुबह नौ बजे से एयर फोर्स चौराहा, अजीत नगर गेट, ईदगाह बस स्टैंड, सुल्तानपुरा क्रांसिंग, रानी अबंतीबाई चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, मेहर टाकीज, आयुक्त निवास, करियप्पा मार्ग, सर्किट हाउस चौराहा और ताजगंज मेट्रो स्टेशन व सेल्फी प्वाइंट पर तैनात किया जाएंगे।
स्कूल से 100 से 200 बच्चे आएंगे
प्रत्येक स्कूल से 100 से 200 बच्चे आएंगे। उन्हें संभालने के लिए चार पुरुष शिक्षक, दो महिला शिक्षक और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मी भी अनिवार्य रूप से भेजे जाएंगे। इनके साथ ही एनसीसी कैडेट और स्काउट स्वयंसेवकों की भी तैनाती की जाएगी, जो अजीत नगर गेट, सर्किट हाउस चौराहा, ताजगंज मेट्रो स्टेशन, सेल्फी प्वाइंट पर तैनात किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।