Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथी और भालू फव्वारे में ले रहे मजे, खाने में आइसक्रीम... रेस्क्यू सेंटर में गर्मी से बचाने के लिए किए इंतजाम

    गर्मी से राहत पाने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस के रेस्क्यू सेंटर्स में रहने वाले हाथियों और स्लाथ भालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बाड़ों में पानी के स्प्रिंकलर (फुव्वारे) लगाने के साथ जमीन को ठंडा रखने के लिए गीला किया जा रहा है। हाथियों को हाइड्रेट रखने के लिए उनके आहार में तरबूज पपीता खीरा फल] चरी जैसे ताजे हरे चारे को भी शामिल किया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:46 AM (IST)
    Hero Image
    हाइड्रेटेड रखने को आहार में शामिल किए गए फल।

    जागरण संवाददाता, आगरा। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इसे देखते हुए वाइल्डलाइफ एसओएस के रेस्क्यू सेंटर्स में रहने वाले हाथियों और स्लाथ भालुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए संस्था ने सक्रिय हो गई है। बाड़ों में पानी के स्प्रिंकलर (फुव्वारे) लगाने के साथ जमीन को ठंडा रखने के लिए गीला किया जा रहा है। चुरमुरा स्थित हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र के साथ भालू को गर्मी से राहत दिलाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते तापमान के साथ, वाइल्डलाइफ एसओएस ने अपने रेस्क्यू सेंटर्स में हाथी और भालुओं के लिए व्यापक ग्रीष्मकालीन प्रबंधन योजनाएं तैयार की हैं। हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में ठंडे वातावरण को बनाए रखने के लिए बाड़ों में स्प्रिंकलर लगाए गए हैं।

    भालुओं को दिया जा रहे हैं ठंडे फल।

    मिट्टी को रख रहे हैं ठंडा

    देखभाल के लिए नियमित रूप से जमीन की जुताई करते हैं और उसे गीला करते हैं। इससे ठंडी मिट्टी अपने ऊपर डालने और उससे नहाने का मौका मिलता रहे। जिसके जरिए वह अपनी नाजुक त्वचा को धूप से बचाते है। हाथियों को हाइड्रेट रखने के लिए उनके आहार में तरबूज, पपीता, खीरा और लौकी जैसे पानी से भरपूर फलों के साथ-साथ चरी जैसे ताजे हरे चारे को भी शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः नीले ड्रम के बाद संदूक कांडः रात एक बजे बहू के कमरे से आई आवाज ने चौंकाया, अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए सभी

    भालू के कमरे में एयर कूलर लगाए

    भालू संरक्षण केंद्र और वन विहार भालू बचाव सुविधा में, राहत प्रदान करने के लिए प्रत्येक भालू के कमरे में एयर कूलर लगा गया है। जमीन को ठंडा करने और बाड़ों को अंदर से आरामदायक बनाने के लिए नियमित अंतराल पर स्प्रिंकलर (फुव्वारे) चलते हैं। खाने में आइसक्रीम और आइस पाप्सिकल के इंतजाम किए गए हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस के सदस्य श्रेष्ठ पचौरी ने बताया, गर्मी के लिए सभी सेंटर पर पूरे इंतजाम किए गए हैं। 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather: गर्मी के लिए रहें तैयार! मौसम विभाग का कई जिलों में हीटवेब का अलर्ट, लू और गर्मी से ऐसे करें बचाव