Meerut Accident: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में उपनिरीक्षक की मौत
उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मेरठ-करनाल हाईवे पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने की कचहरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज कुमार की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सूत्र, सरधना। थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बुबकरपुर के निकट स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने की कचहरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नीरज कुमार की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को सीएचसी लेकर पहुंची।
मृतक की पहचान जेब मे निकले आई कार्ड से जिला फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ के गांव फतेहपुर नारायण निवासी नीरज कुमार पुत्र हरिप्रसाद के रूप में हुई। सरधना पुलिस ने मुजफ्फरनगर पुलिस सहित जिले के तमाम अधिकारियों व स्वजन को हादसे की सूचना दी।
.jpeg)
पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त कार। जागरण
पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त कार को भी कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस से बात करने पर जानकारी मिली है कि मृतक दरोगा शनिवार के अवकाश पर थे। उनकी रविवार को वापसी होनी थी।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में दर्दनाक हादसा: गन्ने के ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, मां और आठ महीने के बेटे की मौत
रविवार दोपहर करीब तीन बजे मेरठ की तरफ से शामली की ओर जाते समय गांव बुबकरपुर के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई है। मौके पर ही उप निरीक्षक की मौत हो गई थी। पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
कालोनी में युवक के साथ मारपीट व पथराव, पिस्टल लहराया
पल्लवुपरम की आनंद निकेतन कालोनी निवासी व्यक्ति ने तीन लोगों पर मारपीट व पथराव करने का आरोप लगाया। आरोप है कि आरोपितों ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। विशाल अरोड़ा ने बताया कि दुल्हैंडी पर कालोनी निवासी दो लोगों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके परिवार से गाली गलौज करते हुए मारपीट की और घर पर पथराव किया।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हाईवे पर कार का कहर... बोनट पर गिरे मृत युवक के संग 200 मीटर दौड़ाई गाड़ी, बचाने आए लोगों को भी कुचला
आरोप है कि एक युवक ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोपित ने उसके साले को व्हाट्स एप पर काल कर धमकी दी, जिस कारण पूरा परिवार दहशत में हैं। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी यह लोग झगड़ा कर चुके हैं। पीड़ित ने व्यापार संघ के पदाधिकारियों संग पल्लवपुरम थाने पहुंचकर पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।