मेरठ में दर्दनाक हादसा: गन्ने के ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, मां और आठ महीने के बेटे की मौत
सरधना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मां और उसके आठ महीने के बेटे की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब एक गन्ने से लदा ट्रक सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया है।

संवाद सूत्र, जागरण, सरधना। थाना क्षेत्र के नानू-रतौली मार्ग पर गन्ने लदे ट्रक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आठ माह के बच्चे सहित मां की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखकर हंगामा कर दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार कासमपुर निवासी भूपेंद्र रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर पत्नी दीपा व आठ माह के बेटे हिमांश को साथ लेकर ससुराल रतौली गांव जा रहे थे। जैसे ही वह रतौली से करीब एक किलोमीटर पहले नानू मार्ग पर पहुंचे। तभी सामने से आए गन्ना लदे ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। जबकि 28 वर्षीय दीपा व उसकी गोद में बैठा आठ माह का हिमांश ट्रक के टायर के नीचे आकर कुचल गए। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भूपेंद्र टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में ये सड़क 3 मीटर तक होगी चौड़ी, किसको-कितना मिलेगा मुआवजा? 17 मार्च को अधिकारी करेंगे फैसला
उधर, हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। जबकि मां-बेटे की मौत की जानकारी लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
.jpg)
सड़क हादसे से हड़कंप। सांकेतिक तस्वीर
ग्रामीणों ने आरोपित चालक को गिरफ्तार करने व पीड़ित स्वजन को आर्थिक मदद दिलाने की मांग कर शव मार्ग पर रखकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों व स्वजन को समझाने के प्रयास में जुटी हुई थी।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हाईवे पर कार का कहर... बोनट पर गिरे मृत युवक के संग 200 मीटर दौड़ाई गाड़ी, बचाने आए लोगों को भी कुचला
यरबैग खुलने से बची युवक की जान
टीपीनगर के कमला नगर निवासी राक्षित जिंदल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार रात सात बजे वह आरएसएस के कार्यक्रम से वापस स्कार्पियो गाड़ी से घर जा रहे थे। जब वह सोतीगंज चौराहे के पास गाड़ी मोड़ने लगे तो विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से एक कार आई और उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, गाड़ी के एयरबैग खुलने से उनकी जान बची। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।