दिल्ली हाईवे पर कार का कहर... बोनट पर गिरे मृत युवक के संग 200 मीटर दौड़ाई गाड़ी, बचाने आए लोगों को भी कुचला
Meerut News तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को टक्कर मारी और उसे करीब आठ फीट हवा में उछाल दिया। घायल गार्ड को कार के बोनट पर घसीटते हुए चालक करीब दो सौ मीटर तक भागा। इस दौरान कार को रोकने की कोशिश करने वाले दो युवकों को भी चालक ने कुचल दिया। बाद में लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut Accident: दिल्ली हाईवे पर तेजगति कार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारी। करीब आठ फीट हवा में उछलने के बाद गार्ड कार के बोनेट पर गिर गया। कार के अगले हिस्से में साइकिल फंस गई। बोनेट पर घायल अवस्था में पड़े गार्ड को लेकर चालक ने करीब दो सौ मीटर तक कार को दौड़ाई। कार की घेराबंदी करने वाले दो युवकों को भी चालक ने कुचल दिया।
अचानक ही कार बंद हो गई। तब लोगों ने घेराबंदी कर चालक को पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। हादसे में साइकिल सवार गार्ड की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल दोनों युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
परतापुर के बराल निवासी 20 हिमांशु पुत्र रमेश पाल दिल्ली हाईवे स्थित अंसल की सुशांत सिटी कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड था। वह दिन में पढाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। रात में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद घर लौट रहा था। दिल्ली हाईवे पर दोआब विलास होटल के समीप पीछे से आई कार (स्विफ्ट) ने हिमांशु की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।
हिमांशु का फाइल फोटो।
आठ फीट उछल गया हिमांशु
कार की गति तेज होने पर हिमांशु करीब आठ फीट तक हवा में उछने के बाद कार के बोनेट पर गिर गया। उसकी साइकिल कार के बोनेट में फंस गई। हिमांशु के बोनेट पर गिरने से कार का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक माेहित निवासी दिल्ली ने उसके बाद भी कार को नहीं रोका। हादसे को देखकर डुंगरावली निवासी पवन कुमार और खतौली मुजफ्फरनगर निवासी वकील ने कार को रोकने का प्रयास किया।
चालक ने दो सौ मीटर कार को दौड़ाया
चालक ने करीब दो सौ मीटर तक कार को दौड़ाया, इसी बीच रास्ते में आए पवन और वकील को भी कुचल दिया। बिग बाइट होटल के पास जाकर अचानक ही कार बंद हो गई। तब हिमांशु मृत अवस्था में कार के बोनेट से नीचे गिरा। उसके बाद भीड़ ने चालक का मोहित की घेराबंदी कर पिटाई कर दी। घायल दोनों लोगों को भीड़ ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस परिवार को सौंपा शव
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद परिवार को सौंप दिया। कार और चालक को लेकर पुलिस थाने आ गई। थाने में गिरफ्तारी दिखाकर चालक को जमानत देकर रिहा कर दिया।
ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव, मुरादाबाद में बारिश के साथ गिरे ओले; कई जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट
ये भी पढ़ेंः प्रवक्ता ने किया छात्राओं का यौन शाेषण... पास कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर करता था गलत काम
हाईवे पर हादसे में साइकिल सवार सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। कार को रोकने का प्रयास करने वाले दो युवक भी घायल हुए है। पुलिस कार और चालक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। 41ए का नोटिस देकर चालक को छोड़ दिया। अंतरिक्ष जैन, सीओ ब्रह्मपुरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।