Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रवक्ता ने किया छात्राओं का यौन शाेषण... पास कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर करता था गलत काम

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 09:51 AM (IST)

    Hathras News बागला महाविद्यालय हाथरस में एक प्रवक्ता पर छात्राओं के साथ दुराचार के आरोप लगे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग को मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रवक्ता फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है। जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने से इसमें करीब दो हजार से अधिक विद्यार्थी यहां पढ़ते हैं।

    Hero Image
    हाथरस स्थित पीसी बागला महाविद्यालय, व प्रवक्ता।

    आकाश राज सिंह.जागरण, हाथरस। शिक्षा देने वाले का गुरू का दर्जा दिया गया है जो भगवान से भी बड़ा बताया गया है। अब यहां तो गुरू ही शिक्षक नहीं भक्षक साबित हो रहे हैं। जिले में एक बार फिर इन गुरुओं के कृत्य से शिक्षा के मंदिर बदनाम हो रहे हैं। अब बागला महाविद्यालय के प्रवक्ता का मामला सुर्खियों में हैं। छात्राओं के साथ दुराचार करने वाले इस प्रोफेसर की तलाश पुलिस कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर कलंकित हुआ है। इस बार शिक्षक नहीं महाविद्यालय का प्रवक्ता ने ऐसा कृत्य किया है कि सुनने वाले भी दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हैं।

    बागला महाविद्यालय के एक प्रवक्ता का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। एक छात्रा ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली को की थी। वहां से मिले दिशा निर्देश पर थाने में रिपोर्ट एसआइ द्वारा दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट के बाद पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है।

    इससे पहले पुलिस इसे पकड़ पाती यह फरार हो गया है। इसकी तैनाती करीब 25 वर्ष पूर्व महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रवक्ता के पद पर हुई थी। जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने से इसमें करीब दो हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। इनमें 40 प्रतिशत से अधिक छात्राएं हैं।

    हाथरस स्थित पीसी बागला महाविद्यालय।

    पास कराने व नौकरी दिलाने के नाम पर करता था दुराचार

    बागला महाविद्यालय जिले का एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय है। कुछ दिनों पूर्व यह फर्जी भर्तियों के मामले में हाईलाइट हुआ था।अब इस महाविद्यालय के प्रवक्ता पर छात्राओं के साथ दुराचार के आरोप लग रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग को की गई शिकायत में कुछ छात्राओं ने प्रयोगात्मक व अन्य प्रतियोगी परीक्षा में पास कराने के नाम पर उनके साथ वीडियो उपलब्ध कराते हुए दुराचार व दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

    विद्यालय संचालकों का कृपापात्र, नहीं हुई कार्रवाई

    बागला महाविद्यालय का इस प्रवक्ता पर आरोप है कि छात्राओं के साथ वह दुष्कर्म पिछले कई वर्षाें से करता आ रहा था। इसकी कई बार शिकायत भी हुई। बताया जा रहा है कि कुछ छात्राओं ने इसकी शिकायत प्राचार्य से की थी। इसके बाद भी इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसे प्रोन्नति देते हुए उसे चीफ प्राक्टर बना दिया गया। दो बार पहले भी मुख्य अनुशासन अधिकारी रह चुका है। आइइटी, शैक्षिक टूर व विज्ञान संकाय का प्रभारी भी वर्तमान में है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव, मुरादाबाद में बारिश के साथ गिरे ओले; कई जिलों में तेज हवाओं का अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः Agra News: डीजे की आवाज कम करने को कहा तो महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, थाने से पीड़िता को भगाया

    पूर्व में भी कलंकित हुए शिक्षा के मंदिर

    जिले में शिक्षा के मंदिर कलंकित होने की घटना कोई नई नहीं हैं। कुछ माह पूर्व वाहनपुर के एक परिषदीय स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में अभी तक वह शिक्षक निलंबित चल रहा है। वहीं अभी शिक्षिका के साथ परिषदीय स्कूल में बीईओ द्वारा छेड़छाड़ का मामले को लेकर बीएसए कार्यालय प्रदर्शन हुआ था। इसकी जांच चल रही है। इससे पूर्व डीआरबी में शिक्षक पर शराब पीकर कक्षा में आने के आरोप लगे थे।