Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: फुफेरी बहन की शादी में भाई ने किया कुछ ऐसा कि मच गई अफरा-तफरी, पहुंच गई पुलिस, खाना खा रहे बरातियों में मची भगदड़

    By Sanjeev KumarEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 10:44 AM (IST)

    Meerut Crime News Tamanche Pe Disco दारोगा गौरव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने तमंचे समेत मुकुल और अरनव को धर दबोचा। हालांकि मौके पर कुछ लोगों ने दोनों को माफ करने की बात कही मगर पुलिस ने इनकार कर थाने ले गए। पुलिस ने अपनी तरफ से हर्ष फायरिंग का केस दर्ज किया है।

    Hero Image
    फुफेरी बहन की शादी में डांस में तमंचे से हर्ष फायरिंग, मची भगदड़

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। फुफेरी बहन की शादी में डीजे पर डांस के दौरान तमंचे से की हर्ष फायरिंग के दौरान अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों से एक तमंचा, दो कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। दारोगा ने अपनी ओर से केस दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफजलपुर पावटी से आई थी बरात

    सरधना थाना क्षेत्र में गांव झिटकरी निवासी मुकुल चौधरी पुत्र रणवीर सिंह और अरनव सिरोही पुत्र देवराज सिरोही शुक्रवार रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित रामलक्ष्मण वाटिका मंडप में आयाेजित शादी समारोह में आए थे। यह मुकुल की फुफेरी बहन की शादी थी। बरात अफजलपुर पावटी से आई थी। चढ़त के बाद अधिकांश बराती खाना खा रहे थे।

    ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav का बीजेपी पर बड़ा हमला; कहा-लोकसभा चुनाव में यूपी से होगी भाजपा की विदाई, ओमप्रकाश राजभर पर कही ये बात

    तमंचा लहराते हुए डांस करने लगा

    कुछ बराती और घराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान मुकुल हाथ में तमंचा लेकर लहराते हुए डांस करने लगा। मुकुल से तमंचा अरनव सिरोही ने लिया और डांस किया। इसी बीच तमंचा लहराते के दौरान हर्ष फायर कर दिया। जिससे शादी में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच मंडप से सूचना पुलिस को दी गई।

    ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में झूठी शान के लिए बहन की हत्या; मां ने बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा, बेटी के प्रेम संबंधाें से नाराज था पिता

    इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों आरोपितों से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। मौके पर हर्ष फायरिंग की बात कोई नहीं बता रहा, मगर आरोपितों से एक खोखा बरामद हुआ है, जिससे प्रतीत होता है कि फायरिंग की गई थी। दारोगा गौरव सिंह की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।