Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर में झूठी शान के लिए बहन की हत्या; मां ने बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा, बेटी के प्रेम संबंधाें से नाराज था पिता

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 09:22 AM (IST)

    Murder In Saharanpur Inside Story पुलिस जांच में सामने आया है कि बेटी का पिता देहरादून में नौकरी करता है। उसे अपनी बेटी के प्रेम संबंधों का पता था इसलिए वह अपने घर नहीं आता था और बेटी से नाराज रहता था। पिता ने भी बेटी को कई बार समझाया था लेकिन वह नहीं मानती थी। बहन को समझाने के लिए भाई तमंचा लेकर आया था।

    Hero Image
    Saharanpur News: हत्या के बाद मां से पूछताछ करती सहारनपुर पुलिस।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा में रविवार की रात की गई बहन की हत्या के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। मां बबीता ने ही बेटे पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं। मां ने पूछताछ के दौरान बताया कि पूरा घटनाक्रम उसके सामने हुआ हैं। पुलिस ने हत्यारोपित आदित्य को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन वह नही मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे को बचाना चाहती थी मां

    शेखपुरा निवासी बबीता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना इसलिए नहीं दी थी कि उसकी बेटी मुस्कान तो चली गई अब बेटा जेल ना जाए। जब बात पुलिस तक पहुंच गई तो बबीता ने पुलिस को शुरुआत में बताया कि घर में लाइट नहीं थी। अंधेरे में दो युवक आए और बेटी को गोली मारकर चले गए, लेकिन बाद में बबीता टूट गई और उसने सही घटना का पर्दाफाश किया।

    संबंधित खबर: UP News : घर में सो रही नाबालिग की गोली मारकर हत्या, मां बोली- बड़े बेटे ने इस वजह से बहन को मारा

    बुआ के यहां रहता हैं आदित्य, वहीं से लाया तमंचा

    देहात कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपित आदित्य अपनी बुआ के यहां रहता था। वह तमंचा भी वहीं से लेकर आया था। आदित्य की मां बबीता का कहना है कि वह बेटी को तमंचे से डरा रहा था, लेकिन बेटी जुबान चला रही थी। जिसके बाद उसमे बेटी के सिर में गोली मार दी।

    Read Also: President Draupadi Murmu Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का लखनऊ दौरा, आज और कल बदली रहेगी शहर में ट्रैफिक व्यवस्था

    यह हुआ था घटनाक्रम

    रविवार की देर रात जिला अस्पताल से एक मीमो देहात कोतवाली में पहुंचता हैं। पुलिस को पता चलता हैं कि शेखपुरा में एक किशोरी की गोली मारकर हत्या हुई हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचती हैं और मरने वाली लड़की की मां से पूछताछ करती हैं। मां बताती हैं कि उसके ही बेटे आदित्य ने उसकी बेटी के सिर में गोली मारकर हत्या की है। पुलिस आदित्य की तलाश में जुट जाती हैं। रातभर दबिश दी जाती हैं, लेकिन आदित्य नहीं मिलता हैं।