Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : घर में सो रही नाबालिग की गोली मारकर हत्या, मां बोली- बड़े बेटे ने इस वजह से बहन को मारा

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 12:43 AM (IST)

    देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रविवार रात युवक ने घर में सो रही नाबालिग छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी का कहना है कि किशोरी का मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो भाई को मंजूर नहीं था। मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

    Hero Image
    UP News : घर में सो रही नाबालिग की गोली मारकर हत्या

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रविवार रात युवक ने घर में सो रही नाबालिग छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी का कहना है कि किशोरी का मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो भाई को मंजूर नहीं था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    गांव शेखपुरा निवासी जगमोहन ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इस समय वह देहरादून में हैं। उसकी 17 वर्षीय बेटी मुस्कान और उसकी पत्नी बबीता रविवार रात घर में मौजूद थीं। रात करीब नौ बजे उसकी बेटी मुस्कान को किसी ने गोली मार दी। 

    पुलिस पूछताछ में बबीता ने बताया कि जिस समय उसकी बेटी को गोली मारी गई, उस समय वह घायल थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। 

    मां को पुलिस ने हिरासत में लिया

    एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने कोई सूचना पुलिस को नहीं दी थी। जिला अस्पताल से जब मीमो देहात कोतवाली पहुंचा तो जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और बबीता को हिरासत में ले लिया। 

    पूछताछ की गई तो बबीता ने बताया कि उसके बड़े बेटे 18 वर्षीय आदित्य ने मुस्कान को गोली मारी है, जिसका कारण मुस्कान का प्रेम प्रसंग है। मुस्कान का गांव के ही मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह भाई को पसंद नहीं था और उसने छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। 

    एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  है। अभी तक परिजन ने तहरीर नहीं दी है। मृतका के पिता देहरादून में नौकरी करते हैं और वह अभी सहारनपुर नहीं पहुंचे हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि आदित्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आया इतने हजार करोड़ का विदेशी निवेश, सीएम योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद किया है सुधार

    यह भी पढ़ें: रात को भगाकर ले जा रहा था… फिर हो गई सुबह, प्रेमिका का असली चेहरा देखकर उड़ गए प्रेमी के होश