UP News : घर में सो रही नाबालिग की गोली मारकर हत्या, मां बोली- बड़े बेटे ने इस वजह से बहन को मारा
देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रविवार रात युवक ने घर में सो रही नाबालिग छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी का कहना है कि किशोरी का मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो भाई को मंजूर नहीं था। मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा गांव में रविवार रात युवक ने घर में सो रही नाबालिग छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी का कहना है कि किशोरी का मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो भाई को मंजूर नहीं था।
यह है पूरा मामला
गांव शेखपुरा निवासी जगमोहन ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। इस समय वह देहरादून में हैं। उसकी 17 वर्षीय बेटी मुस्कान और उसकी पत्नी बबीता रविवार रात घर में मौजूद थीं। रात करीब नौ बजे उसकी बेटी मुस्कान को किसी ने गोली मार दी।
पुलिस पूछताछ में बबीता ने बताया कि जिस समय उसकी बेटी को गोली मारी गई, उस समय वह घायल थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
मां को पुलिस ने हिरासत में लिया
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने कोई सूचना पुलिस को नहीं दी थी। जिला अस्पताल से जब मीमो देहात कोतवाली पहुंचा तो जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और बबीता को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ की गई तो बबीता ने बताया कि उसके बड़े बेटे 18 वर्षीय आदित्य ने मुस्कान को गोली मारी है, जिसका कारण मुस्कान का प्रेम प्रसंग है। मुस्कान का गांव के ही मुस्लिम युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह भाई को पसंद नहीं था और उसने छोटी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।
एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक परिजन ने तहरीर नहीं दी है। मृतका के पिता देहरादून में नौकरी करते हैं और वह अभी सहारनपुर नहीं पहुंचे हैं। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि आदित्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।