Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gold Silver Price: घटते-घटते फिर चढ़ गए सोने के दाम, चांदी की चमक भी हुई तेज, जानिए क्या है आज का भाव

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 07:54 AM (IST)

    Gold Silver Price अप्रैल के महीने में सोने के दाम में लगातार चढ़ाव दिखा। सहालग के सीजन में सोने और चांदी में तेजी के कारण लोगों की बेरुखी रही और सराफा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Meerut News: घटते घटते फिर चढ़ गए सोने के दाम

    जागरण संवाददाता, मेरठ। इस साल सोने चांदी के आंकड़े बता रहे हैं, कि अप्रैल माह में सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव रहा। शादी के सीजन में सोने चांदी की तेजी के कारण लोगों की बेरुखी रही और बाजार भी सूने पड़े रहे। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाले तो 20 अप्रैल को सोने की कीमत सबसे अधिक 76200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 85900 रुपये प्रति किलो रहा।

    हालांकि 23 अप्रैल को सोने और चांदी दाेनों के ही तेवर ढीले रहे। सोना 2150 रुपये घटकर 74050 रुपये प्रति दस ग्राम रहा और चांदी की कीमत 3550 घटकर 82350 रुपये हो गई। इसके बाद सप्ताह के अंत में शनिवार को सोना एक बार फिर 75 हजार रुपये प्रति दस ग्राम रहा।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: चुभती-जलती गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, अब तीन दिन लू करेगी परेशान, 43.4 डिग्री पहुंचा आगरा का तापमान

    चांदी भी लगातार चढ़ती रही

    चांदी की कीमत भी बढ़कर 83500 रुपये प्रति किलो रही। तेजी से घटते बढ़ते सोने चांदी के भाव को देखते हुए सोना चांदी कारोबारियों का कहना है कि आगे भी ऐसी स्थिति बनी रहेगी। बाजार का ट्रेंड बदल रहा है। सोने चांदी के भाव में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में स्थाई तौर पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा। सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहेंगी।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: 41 डिगी तापमान में भक्तों की आस्था, तेज धूप और तपती धरती पर नंगे कदमों से दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

    इनका है ये कहना

    कुछ देशों द्वारा सोने की खरीद एवं वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के बीच तनाव व उथल-पुथल के कारण 18 अप्रैल के आसपास से चांदी और सोने की कीमतों में तेजी आई। वर्तमान में अभी दोनों ही धातुओं में कुछ और सुधार की संभावना है। लेकिन आने वाले दिनों में भी स्थिरता की संभावना कम है। -विजय आनंद अग्रवाल, महामंत्री मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन

    इस बार शादी के सीजन में भी बाजार कमजोर रहा। इस माह सोने चांदी के दामों में काफी अस्थिरता रही। लेकिन आने वाले कुछ समय में सोने के भाव 68 से 69 हजार रुपये के बीच रहने की संभावना है। इसके बाद बाजार में खरीदारी को लेकर भी तेजी देखने को मिलेगी। -अंकुर जैन, निदेशक जैना ज्वेलर्स आबू प्लाजा