Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: 41 डिग्री तापमान में भक्तों की आस्था, तेज धूप और तपती धरती पर नंगे कदमों से दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:28 AM (IST)

    Banke Bihari Mandir Vrindavan Devotees लगातार चढ़ता तापमान अब मुश्किल बढ़ा रहा है। शनिवार को अधिकतम 41 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह होने के साथ ही सूर्य देव के तेवर तीखे हो गए। दोपहर में तो आसमान से आग बरस रही थी। आस्था इस गर्मी में भी बढ़ रही है। बांकेबिहारी के भक्त तेज धूप और लू में भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

    Hero Image
    Mathura News: फूलबंगला में विराजे बांकेबिहारी के दर्शन को उमड़ी भीड़

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी के भक्तों की आस्था है कि मौसम की मार इन पर पड़ती ही नहीं है। वर्षा हो या फिर ठिठुरनभरी सर्दी और गर्मी में चिलचिलाती धूप भी बांकेबिहारी के भक्तों के कदम रोक नहीं पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही कारण है शनिवार को फूलबंगला में विराजित आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन को भक्तों का भीड़ मंदिर में उमड़ी। भीड़ का दबाव और सिर पर तेज धूप का प्रभाव भक्तों की आस्था के सामने कमजोर नजर आ रहा था।

    गर्म हवाओं के बीच भक्त नंगे पैर दर्शन को पहुंचे

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को भक्तों का भारी हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। सुबह से ही गर्म हवाएं और सिर पर तेज धूप, तपती धरती पर भक्तोंं के नंगे कदम आगे बढ़ते ही नजर आ रहे थे। मंदिर आने वाले दोनोंं रास्तों जुगलघाट और विद्यापीठ से मंदिर की ओर श्रद्धालुओं का हुजूम बढ़ता ही जा रहा था। दिन चढ़ने के साथ ही भक्तों की भीड़ में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: चुभती-जलती गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, अब तीन दिन लू करेगी परेशान, 43.4 डिग्री पहुंचा आगरा का तापमान

    जगमोहन में विराजमान होकर दर्शन दे रहे ठाकुरजी

    मंदिर के बाहर घंटों भीड़ का दबाव झेलते हुए श्रद्धालु अंदर पहुंच रहे थे। तो मंदिर के अंदर भी भक्तोंं का ठहराव कम नहीं था। जो श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत का कारण बन रहा था। हालांकि फूलबंगला सजा होने के कारण ठाकुरजी जगमोहन में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दे रहे थे। तो मंदिर के हर कोने से श्रद्धालुओं के दर्शन सुलभ थे।

    ये भी पढ़ेंः Election 2024: तय हुआ कार्यक्रम, कल आएंगे सपा अध्यक्ष, आगरा के जीआइसी मैदान में होगी पूर्व सीएम अखिलेश यादव की जनसभा

    पट बंद होने तक रही भीड़

    ऐसे में भीड़ से बचकर अनेक श्रद्धालु एक किनारे खड़े होकर दर्शन कर रहे थे। लेकिन, भीड़ का रेला ऐसा कि पीछे से लगातार धक्के लग रहे थे और आगे खड़े श्रद्धालु बचने के लिए निकास द्वार तक पहुंच रहे थे। सुबह से शुरू हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव दोपहर को मंदिर के पट बंद होने तक भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। कि शाम को भी भीड़ का रेला इसी तरह मंदिर की ओर बढ़ता नजर आया।