Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरठ के फर्जी मैरिज ब्यूरो की कहानी, फिल्मी सेट की तरह तय होते थे किरदार, मंगेतर बनती थीं ये तीन युवतियां

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 09 May 2023 08:05 AM (IST)

    फर्जी मैरिज ब्यूरो में मानी कनिका शिवानी व साक्षी बनती थीं मंगेतर। आशु व चिराग करते थे सौदा बात न बनने पर करते थे मारपीट। पुलिस ने तीन युवतियों को गिरफ्तार किया था। दो आरोपितों को पकड़ने की कोशिश जारी है।

    Hero Image
    फिल्मी सेट की तरह तय होते थे किरदार, मंगेतर का रोल निभाती थीं ये तीन युवतियां

    मेरठ, जागरण संवाददाता। शादी-संगीत मैरिज ब्यूरो अंदर से फिल्म के सेट की तरह सजा है। यहां पर अक्सर मंगेतर के किरदार बदलते हैं। हिमानी, कनिका, शिवानी और साक्षी शर्मा मंगेतर का रोल भी पूरे शिद्दत के साथ अदा करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि आठ से दस बार मंगेतर का रोल कर चुकी हैं। मंगेतर बनने के बाद युवकों से फोन पर बातचीत में ही 50 से 60 हजार रुपये तक वसूल कर लेती है। इसके बाद रकम का हिस्सा सभी में बराबर बांटा जाता है। पुलिस इस गैंग के आरोपित आशु और चिराग की तलाश में दबिश दे रही है।

    गाजियाबाद के युवक ने की थी शिकायत

    मेडिकल पुलिस की टीम ने गाजियाबाद के विजय नगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार निवासी रामानंद पाठक की शिकायत पर तेजगढ़ी स्थित लवबाइट पर छाप मारकर हिमानी, शिवानी, साक्षी शर्मा और कनिका को पकड़ लिया है। पीवीएस के पास शादी-संगीत मैरिज ब्यूरो में इन लड़कियों को शादी के लिए दिखाया जाता था। थाने में लड़कियों ने मंगेतर का रोल अदा कर दिखाया। सामने वाले युवक को जरा भी शक नहीं हो पाता है तो रिश्ता तय करने की सभी रस्म भी पूरी की जाती है।

    पंडित का रोल निभाता है चिराग

    आशु सौदेबाजी करता है, जबकि चिराग पंडित की भूमिका निभाता है। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एक युवक से मंगेतर बनकर युवतियां 50 से 60 हजार रुपये हासिल कर लेती थीं। पता चलने पर मोबाइल सिम तोड़कर फेंक दिया जाता था। उसके बाद भी कोई पीछा करता तो उसे छेड़छाड़ में फंसाने की धमकी दी जाती थी। इसी डर से काफी लोग शिकायत करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते थे।

    तीन माह में 22 युवकों को बनाया शिकार

    शादी संगीत मैरिज ब्यूरो में तीन माह में 22 युवकों को शिकार बनाया गया है, लेकिन कोई भी उनके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

    थाना प्रभारी योगेंद्र का कहना है कि पकड़ी गईं तीनों युवतियों के परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में अन्य स्थानों पर भी ऐसे मैरिज ब्यूरो संचालित हो रहे हैं, जिनके नाम भी पुलिस ने जुटा लिए हैं। उनके खिलाफ निकाय चुनाव के बाद छापामारी कर कार्रवाई की जाएगी।