सेना का जवान मेरठ कैंट स्टेशन प्लेटफार्म पर ट्रेन के संग दौड़ाने लगा कार... यात्रियों में फैल गई दहशत
नशे में धुत एक सेना के जवान ने कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार दौड़ा दी। यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई जिससे प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने 20 मिनट बाद उसे पकड़ा। जवान संदीप बागपत का निवासी है जो दिल्ली में तैनात है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: नशे में धुत सेना के जवान ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार दौड़ा दी। करीब 20 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों और रेलवे पुलिस ने उसे पकड़ा। प्लेटफार्म पर मौजूद कई यात्री बाल-बाल बचे। जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक युवक ऑल्टो कार लेकर कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचा और कार दौड़ाने लगा। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से ट्रेन आ गई। युवक ने प्लेटफार्म पर ट्रेन के साथ-साथ कार चलानी शुरू कर दी। कई यात्री कार की चपेट में आने से बचे। रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने किसी तरह कार रुकवाकर युवक को दबोच लिया।
पकड़ा गया युवक सेना में जवान
आरपीएफ इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक संदीप निवासी बागपत, मेरठ में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने आया था। संदीप सेना में जवान है और दिल्ली में तैनात है।
आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि संदीप को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। सेना पुलिस भी रेलवे स्टेशन पहुंची और संदीप से पूछताछ की।
ये भी पढ़ेंः 10 हजार की नौकरी, सीजीएसटी नोटिस 4.82 करोड़ का... बेटी की अच्छी परवरिश के लिए नौकरी की तलाश कर रहा था पीड़ित
ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: महिला डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, धोखे से मतांतरण कर किया निकाह; फिर दुष्कर्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।