Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Meerut Expressway पर कब्जा कर कार सवारों का स्टंट, जमकर मचाया हुड़दंग, एल्विश यादव का कर रहे थे समर्थन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 09:07 AM (IST)

    Delhi Meerut Expressway पर कार सवारों ने करीब 15 मिनट पर कब्जा रखा। यहां जमकर हुड़दंग मचाया। टोल पर मौजूद पुलिस मौके तक नहीं पहुंची थाने से पुलिस पहुंचने से पहले निकले कार सवार। बिग बास में जलवा दिखाने वाले एल्विश यादव के समर्थन में एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे कार सवार। पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए सभी।

    Hero Image
    Delhi Meerut Expressway पर कार सवारों ने मचाया हुड़दंग।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस करीब 15 मिनट तक कार सवारों के कब्जे में रहा। युवकों ने कारों पर चढ़कर जमकर स्टंट किया। हुड़दंग मचाया और बीयर की बोतले तक खोली गई। टोल पर मौजूद पुलिस ने कार सवार युवकों के समीप तक पहुंचने की हिम्मत नहीं दिखाई। थाने से पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से निकल गए थे। बाद में कंट्राेल रूम से सभी वाहनों के नंबर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एल्विश यादव के समर्थन में पहुंचे थे कार सवार

    यह सभी कार सवार बिग बास ओटीटी में जलवा बिखरने वाले एल्विश यादव के समर्थन में एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे। सोमवार की शाम पोने तीन बजे अचानक ही गाडियाें का काफिला शहर की तरफ से परतापुर इंटरचेंज होते हुए एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गया। कार की छतों पर युवक स्टंट करते हुए एक्सप्रेस-वे पर दौड़ा रहे थे। टोल से पहले ही सभी वाहनों ने यू-टर्न लिया। उसके बाद दिल्ली से मेरठ आने वाले एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को लगाकर रास्ता रोक दिया। तभी दिल्ली से आने वाले सभी वाहनों को टोल पर बूम लगाकर रोक दिया गया।

    कंट्रोल रूम को किया सूचित

    कंट्रोल रूम से तत्काल परतापुर पुलिस को सूचना दी गई। टोल पर मौजूद पुलिसकर्मी और दो पहिया वाहनों को रोकने वाली यातायात पुलिस युवकों के उग्र रवैये को देखकर मौके तक नहीं पहुंची। सभी कार सवार बिग बास में जलवा दिखाने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव के समर्थन में हंगामा कर रहे थे। एल्विश के पोस्ट हाथ में लेकर नारेबाजी की जा रही थी। कार की छतों पर चढ़कर डांस कर रहे थे।

    कार की छतों पर चढ़कर खोल रहे थे बीयर की बोतलें

    हाथों में डंडे लेकर भी प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं कार की छतों पर चढ़कर बीयर की बोतलों को खोल रहे थे। एक्सप्रेस-वे का स्टाफ मौके पर पहुंचा। तक दस मिनट बाद वाहनों को साइड कर लिया गया। उसके बाद पांच मिनट तक वाहनों को साइड में रखकर स्टंट किया गया। परतापुर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी वाहन स्वामी एक्सप्रेस-वे उतर कर चले गए है।

    'एक्सप्रेस-वे के कैमरों से वाहनों के नंबर देखकर सभी युवकों को चिन्हित किया जा रहा है। परतापुर पुलिस को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।' पीयूष सिंह, एसपी सिटी