Bulandshahr News: सड़क हादसे में दो भाइयों सहित चार की मौत, अलीगढ़ से घर लौट रहे थे ईको कार सवार
Bulandshahr Road Accident News मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे दानपुर गांव के पास हुआ हादसा। अलीगढ़ से गांव लौट रहे थे ईको कार सवार पांच लोग। चार लोगों की मौत के बाद परिवारों में मचा कोहराम एक कार सवार की हालत गंभीर। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी। घायल को उचित उपचार के लिए कराया गया है भर्ती।

बुलंदशहर, जागरण टीम। अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे स्थित डिबाई थाना की दानपुर पुलिस चौकी के नजदीक मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे एक वाहन ने सवारियों से भरी इको कार को टक्कर मार दी। इससे असंतुलित कार पलट गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने शवों को शिनाख्त कर स्वजन को सूचना कर दी है। मारने वालों में दो सगे भाई शामिल हैं। कार को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अलीगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे
चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया जनपद संभल के थाना धनारी गांव गढ़ा निवासी (20) पुष्पेंद्र कुमार पुत्र ओमपाल सिंह, (25) जितेंद्र कुमार पुत्र रामनिवास, (30) नीरज कुमार व (18) प्रमोद कुमार पुत्रगण हेतराम और (20) मुकेश कुमार पुत्र नेक सिंह अलीगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे। इनकी इको कार नेशनल हाईवे 509 पर दानपुर गांव के पास मदरसे के सामने पहुंची, तो सामने से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
दो भाइयों सहित चार की मौत
हादसे में पुष्पेंद्र, जितेंद्र, दोनों भाई नीरज और प्रमोद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मुकेश कुमार घायल हो गया। सभी को उपचार के लिए दानपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मुकेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी कौन चला रहा था, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना में क्षतिग्रस्त ईको कार को कब्जे में ले लिया है।
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है, शव दानपुर पुलिस चौकी पर रखवाए गए हैं। स्वजन को सूचना दे दी गई है। अजय कुमार, सीओ डिबाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।