Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:44 PM (IST)
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मेरठ के सोतीगंज में छापा मारकर कबाड़ी अज्जू और गद्दू की तलाश की। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने घर में घुसने का प्रयास किया तो ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बुधवार को सोतीगंज में छापा मारा। सदर बाजार थाना पुलिस संग काफिल के साथ पहुंची क्राइम ब्रांच ने कबाड़ी अज्जू और गद्दू की तलाश की। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने घर में घुसने का प्रयास किया तो महिलाएं पुलिस से उलझ गई। उन्होंने पुलिस टीम से धक्का-मुक्की की। महिला पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिलाओं को हटाकर घर की तलाश ली। दोनों ही स्थानों पर अज्जू व गद्दू नहीं मिले।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक सप्ताह में चौथी दबिश
दिल्ली क्राइम ब्रांच की यह एक सप्ताह में चौथी दबिश है। दिल्ली पुलिस दोनों आरोपितों को दिल्ली में हुई कई वाहन चोरी की घटनाओं में तलाश रही है। बुधवार दोपहर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम दो सफारी कार से सदर बाजार थाने पहुंची। क्राइम ब्रांच के एसएसआई रंजीत सिंह ने इंस्पेक्टर सदर बाजार मुनेश शर्मा को को पूरे मामले की जानकारी दी।
अज्जू कबाड़ी के घर पर मारा छापा, नहीं आया हाथ
कबाड़ी अज्जू व गद्दू की तलाश के लिए सहयोग मांगा। इसके बाद सदर बाजार थाना पुलिस दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ सोतीगंज पहुंची। टीम ने सोतीगंज मस्जिद के पास अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू कबाड़ी के घर पर छापा मारा। महिलाओं ने दरवाजा नहीं खोला। काफी प्रयास के बाद दरवाजा खुला ।
महिलाओं ने पुलिस से की धक्का-मुक्की
महिलाओं ने पुलिस को अंदर नहीं घुसने दिया। पुलिस से धक्का मुक्की की तो महिला कांस्टेबल ने महिलाओं को हटाया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन अज्जू हाथ नहीं आया। आसपास की पुलिस ने जानकारी की लेकिन उसका पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें: दिल्ली और आसपास के इलाकों से लग्जरी कारें चुराता था मेरठ का गैंग, पुलिस ने चार बदमाशों को को दबोचा तो खुला राज
गद्दू भी घर पर नहीं मिला
इसके बाद पुलिस ने गंज बाजार में कबाड़ी गद्दू के घर छापा मारा। यहां किसी ने कोई विरोध नहीं किया। घर पर गद्दू नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम वापस लौट गई। एसएसआई रंजीत सिंह ने बताया कि काफी समय से दोनों कबाड़ी दिल्ली से वाहन चोरी कर रहे हैं। काफी तलाश व दबिश के बाद भी वह हाथ नहीं आ रहे हैं। देर शाम को दिल्ली क्राइम ब्रांच वापस लौट गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।