Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई का छापा पड़ते ही ऑफिस से भागे सरकारी अफसर, गाजियाबाद से आई थी टीम

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 02:40 AM (IST)

    मेरठ के मंगल पांडे नगर में स्थित डिवीजन सेंट्रल जीएसटी में सीबीआई गाजियाबाद की टीम ने छापेमारी की। टीम को देखते ही अधीक्षक और निरीक्षक पीछे के रास्ते ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीसीएसयू के सामने केंद्रीय माल एवं सेवाकर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क रीजन आफिस में सीबीआई की टीम की गाड़ियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मंगल पांडे नगर स्थित डिवीजन सेंट्रल जीएसटी में सीबीआई गाजियाबाद की टीम ने छापेमारी की। टीम को देखते ही पीछे के रास्ते से अधीक्षक और निरीक्षक निकल कर भाग गए। 

    टीम ने करीब पांच घंटे तक जोन वन के सहायक आयुक्त से पूछताछ की। साथ ही रिकॉर्ड भी खंगाला गया। माना जा रहा है कि किसी मामले में रकम की डिमांड करने की शिकायत पर सीबीआई की टीम जांच करने के लिए पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक पहुंची टीम, उससे पहले सूचना

    मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडे नगर में डिवीजन सेंट्रल जीएसटी में जोन वन के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार है, जबकि जोन बी के सहायक आयुक्ति कृष्ण कुमार है। बुधवार को कृष्ण कुमार अवकाश पर थे। दोनों ही जोन का कार्य रजनीश कुमार देख रहे थे। 

    डिवीजन सेंट्रल जीएसटी के समीप ही सीजीएसटी का दूसरा कार्यालय भी है। अचानक ही दोपहर को करीब ढाई बजे सीबीआई गाजियाबाद की टीम दूसरे कार्यालय पर पहुंच गई। 

    जब तक सीबीआई की टीम डिवीजन सेंट्रल जीएसटी पर पहुंची। उससे पहले ऑफिस में जानकारी पहुंच गई थी। तत्काल ही अधीक्षक आफताब सिंह और निरीक्षक विकास कुमार पीछे के रास्ते से भाग गए।

    ऑफिस के अंदर अफरा तफरी का माहौल

    सीबीआई की टीम को ऑफिस के अंदर अफरा तफरी का माहौल मिला। वहां पर काफी स्टाफ कम मिला। सीबीआई टीम ने सहायक आयुक्त रजनीश कुमार से करीब पांच घंटे पूछताछ की। यानी टीम पौने आठ बजे के करीब ऑफिस से निकल गई। इसी दौरान टीम ने सभी कागजात की जानकारी ली। 

    बताया जाता है कि अधीक्षक और निरीक्षक पर रकम की डिमांड का आरोप लगाकर सीबीआई में शिकायत की थी। सूचना लीक होने के बाद सभी कर्मचारी निकल गए। इसलिए टीम जांच पड़ताल कर गाजियाबाद के लिए निकल गए। 

    सूचना पर चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे

    छापेमारी की सूचना पर चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे थे। टीम ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस को ऑफिस के बाहर ही रोक दिया गया था। इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने बताया कि टीम करीब पौने आठ बजे जीएसटी ऑफिस से निकल गई थी।

    यह भी पढ़ें: गुलिस्ता ने रजनी बनकर प्रीतम से की थी शादी, भाइयों को हुई खुन्नस… मार डाला, दो माह की बेटी को पाल रही सौतेली मां

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड दारोगा के घर विजिलेंस का छापा, करीब 6 घंटे की पड़ताल में खुले कई राज; अधिकारियों के उड़े होश