Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलिस्ता ने रजनी बनकर प्रीतम से की थी शादी, भाइयों को हुई खुन्नस… मार डाला, दो माह की बेटी को पाल रही सौतेली मां

    मेरठ में बिजौली-गोविंदपुर संपर्क मार्ग पर मिले महिला के शव की पहचान हो गई है। महिला की पहचान रजनी के रूप में हुई है जो जनपद संभल बहजोई के गांव अतरासी निवासी प्रीतम की पत्नी थी। प्रीतम ने आरोप लगाया कि उसके सगे भाई और दोस्त ने मिलकर रजनी की हत्या कर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:52 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    जागरण संवाददाता,  मेरठ। सोमवार को बिजौली-गोविंदपुर संपर्क मार्ग पर मिले महिला के शव की पहचान हो गई। जनपद संभल बहजोई के गांव अतरासी निवासी प्रीतम ने मृत मिली महिला को अपनी पत्नी रजनी बताया। 

    आरोप लगाया कि रजनी पहले मुस्लिम थी और उसका नाम गुलिस्ता था। शादी से प्रीतम के दो भाई व परिजन खुश नहीं थे। दोनों भाई कुछ दिन पहले रजनी को घर मिलाने के बहाने ले गए थे। उसने दोनों भाई व उनके एक दोस्त के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    संभल जनपद के थाना बहजोई के गांव अतरासी निवासी प्रीतम ने बताया कि वह नोएडा बिसरख के गांव पतवारी में पत्नी संतोष और तीन बच्चों के साथ रहता है। मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन कर रहा है। वह खरखौदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी निवासी मुस्तफा के साथ मजदूरी करता था। 

    वहीं, उसे गुलिस्ता से प्रेम हो गया। गुलिस्ता के पिता सादिक अली जनपद संभल हयातनगर के गांव घुरैटा के निवासी है। दो वर्ष पूर्व प्रीतम ने गुलिस्ता से शादी कर ली। गुलिस्ता ने अपना धर्म बदलकर रजनी नाम रख लिया था। 

    हिंदू रीति रिवाज से प्रीतम के साथ रह रही थी। इससे प्रीतम के सगे भाई दलवीर उर्फ काले, अजय और उसका दोस्त मुस्तफा नाराज थे। मुस्तफा, दलवीर और अजय के साथ मिलकर गुलिस्ता उर्फ रजनी को बहला फुसला कर पांच दिन पूर्व गांव गोविंदपुरी ले आए। 

    गुलिस्ता वापस प्रीतम के साथ जाना चाहती थी। एक ग्रामीण के मोबाइल से प्रीतम को कॉल कर उसने खुद को ले जाने की बात भी कही थी। आरोप है कि मुस्तफा ने गुलिस्ता उर्फ रजनी की हत्या कर जंगल में फेंक दिया। 

    दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट

    बुधवार को थाने पहुंचकर प्रीतम ने मुस्तफा और दोनों सगे भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, प्रीतम ने पोस्टमार्टम के बाद गुलिस्ता उर्फ रजनी के शव का नोएडा के पतवारी गांव ले जाकर श्मशान घाट में हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।

    इंस्पेक्टर अशोक कुमार का कहना है कि प्रीतम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द वारदात का राजफाश करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    बिजौली जंगल में मिले महिला के शव की पहचान प्रीतम ने अपनी पत्नी गुलिस्ता उर्फ रजनी के रूप में की है। प्रीतम की तहरीर पर उसके दो सगे भाई और दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द जांच करके वारदात का राजफाश किया जाएगा।

    -अशोक कुमार, इंस्पेक्टर खरखौदा

    रजनी की दो माह की बेटी को दूध पिला रही सौतेली मां

    गुलिस्ता उर्फ रजनी ने दो माह पूर्व एक बेटी को जन्म दिया। गुलिस्ता के गांव गोविंदपुरी जाने के बाद प्रीतम की पहली पत्नी संतोष उसकी बेटी को अपना दूध पिलाकर पाल रही है। दो माह की बच्ची का अब क्या होगा ? इस पर हर कोई चर्चा करता दिखाई दिया।

    यह भी पढ़ें: रिटायर्ड दारोगा के घर विजिलेंस का छापा, करीब 6 घंटे की पड़ताल में खुले कई राज; अधिकारियों के उड़े होश