दिल्ली और आसपास के इलाकों से लग्जरी कारें चुराता था मेरठ का गैंग, पुलिस ने चार बदमाशों को को दबोचा तो खुला राज
मेरठ पुलिस ने एनसीआर से लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो कार चुराकर मेरठ लाकर उसका इंजन और चेसिस नंबर बदलते थे और फि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मेरठ। रोहटा पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को एनसीआर से लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरोह एनसीआर से कार चुराकर गिरोह मेरठ लाकर इसका इंजन व चेसिस नंबर बदलता था। इसके बाद उसे विभिन्न राज्यों में ले जाकर बेच दिया जाता था।
पकड़े गए चारों लोगों से पुलिस ने दिल्ली से चुराई गई फॉर्च्यूनर कार, इंजन व चेसिस नंबर बदलने में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए। चारों पकड़े गए युवकों का बड़ा आपराधिक इतिहास है। गिरोह का मुखिया पुलिस पकड़ में नहीं आया है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है।
.jpg)
पुलिस लाइन में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक सूचना के बाद स्वाट टीम व रोहटा पुलिस ने दबिश देकर सोनू उर्फ शिवनाथ सिंह निवासी ग्राम किनौनी रोहटा, विलाल उर्फ मंकी निवासी जलीकोठी, रईस उर्फ चड्डी निवासी छोटी कुरैशियान खैरनगर व कमरियाव निवासी ग्राम साफियाबाद लोटी मुंडाली को गिरफ्तार किया।
उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह मेहराज निवासी मकबरा डिग्गी, बिलाल उर्फ मंकी निवासी जली कोठी देहली गेट, अज्जू उर्फ चील निवासी पटेलनगर देहली गेट, मोहसीन उर्फ सोनू डाउनलोडिंग निवासी खैरनगर मेरठ के साथ वाहन चोरी करते हैं।
इस गैंग का सरगना मेहराज है। गैंग गाड़ी एनसीआर से चोरी कर उसके चेसिस व इंजन नंबर बदलकर इंदौ, चेन्नई, राजस्थान, कर्नाटक के अलावा कई राज्यों में बेचते हैं। बरामद फॉर्च्यूनर उन्होंने दक्षिण दिल्ली से चोरी की है। इसका नंबर अब बदलने की तैयारी कर रहे थे।
गाड़ी अज्जू उर्फ चील व मोहसिन उर्फ सोनू डाउनलोडिंग को देनी थी। रहीस चड्ढी और मेहराज का नेटवर्क कई राज्यों में है। उन्होंने बताया कि चोरी की गाड़ी को डिलीवर करने पर हर गाड़ी के 25 हजार रुपये मिलते है। एसपी सिटी ने बताया कि मेहराज व गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जन्मदिन की पार्टी में महिला मित्र के घर पहुंचा डिलीवरी ब्वॉय, आधी रात को बुलाई पुलिस, फिर जो हुआ… सब हैरान!
वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
ब्रह्मपुरी पुलिस ने मेवला फ्लाईओवर के नीचे से चेकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोर के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर में पुलिस टीम मेवला फ्लाईओवर के नीचे वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। उसे रोककर बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक को चोरी का बताया।
पूछताछ में वाहन चोर ने अपना नाम जीशान पुत्र रहीसू निवासी सेक्टर तीन माधवपुरम, मूल निवासी वार्ड नंबर तीन भूतवाड़ा फलावदा बताया। वाहन चोर बाइक की नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।