कॉमेडियन सुनील पाल बोले- किसी के साथ ऐसा न हो... 22 घंटे चेहरे पर रहा काला कपड़ा; मुशताक को भी अगवा कर वसूली थी रकम
मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को बिजनौर के बदमाशों ने 22 घंटे तक अगवा करके रखा और उनके दो सर्राफा कारोबारी दोस्तों के खातों में 6.45 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश कर रही है। इसी गिरोह ने 19 दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता मुशताक खान को भी अगवा कर फिरौती वसूली थी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को 22 घंटे अगवा कर बिजनौर के गिरोह ने दो सर्राफा कारोबारियों के खातों में 6.45 लाख की रकम ट्रांसफर कराई। पुलिस ने दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है, उनकी तलाश की जा रही है। सुनील को दिल्ली से मेरठ लाने वाले टैक्सी चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि 19 दिन पहले भी इवेंट के नाम पर इन्हीं बदमाशों ने बॉलीवुड अभिनेता मुशताक खान को अगवाकर रकम वसूली थी। पुलिस इसकी जांच कर रही है। वारदात को दून हाईवे स्थित रंगरूट ढाबे पर अंजाम दिया गया था।
होटल जलसा में रुके थे
सुनील पाल ने बताया कि एक दिसंबर को बिहार के मधुबनी महोत्सव में शो किया। रात में मधुबनी के होटल जलसा में रुके। दो दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे हरिद्वार में इवेंट कराने वाले अनिल से फोन पर बात हुई। दरभंगा से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। पार्किंग में अनिल की भेजी टैक्सी इनोवा मिली, जिससे शाम 6:30 बजे हरिद्वार के लिए निकल दिए। रास्ते में अनिल की कॉल आई। उसने वाट्सएप पर रंगरूट ढाबे का फोटो भेजा और उसमें रुकने को कहा। सुनील रात 8:30 बजे रंगरूट ढाबे पर पहुंचे और अनिल का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद स्कॉर्पियो और स्विफ्ट में कई लोग पहुंचे।
कार में बैठाने के बाद काला कपड़ा डाला
स्विफ्ट से उतरा युवक बोला-मैं आपका फैन हूं। इसके बाद कार में बैठे दो लोगों से परिचय कराते हुए अंदर बैठा लिया। कार में बैठाने के बाद चेहरे पर काला कपड़ा डाल दिया और रातभर गाड़ी में घुमाते रहे। तीन दिसंबर की सुबह 10:30 बजे दो मंजिला मकान पर ले गए। सबसे पहले मोबाइल छीना और 20 लाख रुपये की मांग करने लगे।
सुनील ने दोस्त अविराज मिश्रा, श्रवण गुप्ता और आरिफ से रकम अपने खाते में डलवाई। सुनील के खाते से बदमाशों ने प्रवीण के बेगमपुल स्थित आकाश गंगा शोरूम पर 4.15 लाख और लालकुर्ती स्थित न्यू राधेलाल रामअवतार के खाते में 2.30 लाख की रकम ट्रांसफर कराई।
भूड़बराल से मेट्रो में सवार होकर दिल्ली गए थे सुनील पाल
बदमाशों ने सुनील पाल को नमो भारत के मेरठ साउथ स्टेशन पर छोड़ा था। यहां से वह गाजियाबाद गए। वहां से दिल्ली के कश्मीरी गेट से हवाई अड्डे पहुंचे। चार दिसंबर को फ्लाइट से साढ़े तीन बजे मुंबई स्थित घर पहुंचे। डरे सहमे होने के बाद छह दिसंबर को सुनील ने सांताक्रूज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। घटना मेरठ की होने पर एफआईआर यहां भेज दी गई।

ये भी पढ़ेंः 'आंखों पर बांधी पट्टी और...' कॉमेडियन Sunil Pal से मेरठ में वसूली गई 7.50 लाख की फिरौती
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, कड़ाके की ठंड के बीच शीतलहर का अलर्ट
भगवान करें किसी के साथ ऐसा न हो: सुनील
कामेडियन सुनील पाल ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि 22 घंटे तक बदमाशों ने चेहरे पर काला कपड़ा डालकर बंधक बनाया था। जहां पर रखा गया था, वहां पर सीढ़ियां चढ़नी पड़ी थी। मोबाइल भी बदमाशों ने अपने कब्जे में ले लिया था। उसके बाद रकम वसूली गई। यदि पुलिस इसे पब्लिसिटी स्टंट का मान रही है तो यह गलत है। 22 घंटे तक बदमाशों के चंगुल में रहा हूं। अभी तक कानों में उनकी धमकी भरी आवाज गूंज रही है। भगवान करें, किसी के साथ ऐसा न हो।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।