Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आंखों पर बांधी पट्टी और...' कॉमेडियन Sunil Pal से मेरठ में वसूली गई 7.50 लाख की फिरौती

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 06:14 AM (IST)

    सुनील पाल ने बताया कि रास्ते में एक ढाबे पर जबरन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर आंखों पर पट्टी बांध दी गई। डेढ़ घंटे गाड़ी चली। फिर एक कमरे में ले जाकर बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। 20 लाख रुपये मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। काफी मिन्नत करने पर 10 लाख रुपये देने पर मान गए।

    Hero Image
    सुनील ने बताया कि हरिद्वार-मेरठ के बीच कार सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा किया था। (फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने कार सवारों द्वारा खुद के अपहरण करने का दावा किया है। मुंबई पुलिस को दिए बयान में सुनील ने बताया कि हरिद्वार-मेरठ के बीच कार सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा किया था। आंखों पर पट्टी बांधकर बंद कमरे में रखा। बीस लाख की फिरौती मांगी गई, 7.50 लाख रुपये देने पर मेरठ में सड़क किनारे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरौती की रकम मेरठ के दो सर्राफ के खाते में ट्रांसफर कराई गई

    मेरठ से ऑटो लेकर गाजियाबाद, कश्मीरी गेट होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट और वहां से घर पहुंचे। मुंबई पुलिस की जांच में पता चला कि फिरौती की रकम मेरठ के दो सर्राफ के खाते में ट्रांसफर कराई गई है। अपहरणकर्ताओं ने दोनों सर्राफ से इस रुपये की एवज में सोने के सिक्के व जेवरात खरीदे। बिल भी सुनील पाल के नाम से बनवाया गया।

    मुंबई साइबर सेल ने दोनों सर्राफ के खाते फ्रिज कर दिए है। सांताक्रूज थाना पुलिस ने सुनील पाल की पत्नी सरिता की दर्ज रिपोर्ट को मेरठ के लालकुर्ती थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दी है। हालांकि, मेरठ पुलिस ने रिपोर्ट व अपहरण की घटना की जानकारी से इन्कार किया है।सुनील पाल गत 2 दिसंबर को हरिद्वार (उत्तराखंड) में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

    बीएनएस के कई धाराओं के तहत मामला दर्ज

    सुनील से पत्नी सरिता का संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने सांताक्रूज थाने में शिकायत की। बुधवार को सुनील मुंबई पहुंचे। उन्होंने वहां खुद का अपहरण होने व फिरौती देकर छूटने का बयान दिया। पुलिस ने सरिता की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 138, 140 (2), 308 (2), 308 (5) व 3 (5) में दर्ज की।

    फिरौती न देने पर जान से मारने की दी धमकी: सुनील पाल

    सुनील ने बताया कि रास्ते में एक ढाबे पर जबरन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर आंखों पर पट्टी बांध दी गई। डेढ़ घंटे गाड़ी चली। फिर एक कमरे में ले जाकर बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। 20 लाख रुपये मांगे। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। काफी मिन्नत करने पर 10 लाख रुपये देने पर मान गए।

    दोस्तों से फोन कर 7.50 लाख रुपये मंगवाकर उनके बताए खाते में ट्रांसफर करा दिए। मेरठ के सर्राफ ने फिरौती वसूलने वाले दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज लालकुर्ती थाना पुलिस को उपलब्ध करा दी है। पुलिस पहचान का प्रयास कर रही है।

    एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कामेडियन सुनील पाल के अपहरण, फिरौती वसूलने की जानकारी नहीं है। किसी ने कोई सूचना भी नहीं दी है। कोई रिपोर्ट मुंबई पुलिस से नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।