Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: तड़के साढ़े तीन बजे उठे CM, सादे भोजन, भजन और योग से सर्किट हाऊस के कर्मियों को बनाया अपना मुरीद

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 07:51 PM (IST)

    Meerut News मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेरठ सर्किट हाउस में सादगीपूर्ण दिनचर्या देखने को मिली। मंगलवार की सुबह उन्होंने करीब एक घंटे तक भजन किया। भजन के बाद उन्होंने डेढ़ घंटा योग किया। सादा जीवन उच्च विचार से प्रेरित उनकी जीवन शैली देखकर सर्किट हाउस के कर्मचारी भी हैरान थे।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री की मेरठ के सर्किट हाउस में दिखी सादगीपूर्ण दिनचर्या

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भी जाते हैं अपनी कार्यशैली और भाषण से जनता को अपना बना लेते हैं। यह उनकी खासियत है। सोमवार की रात और मंगलवार सुबह वह मेरठ के सर्किट हाउस में ठहरे तो उनके सादे खानपान और भजन-योग ने कर्मचारियों को भी अपना मुरीद बना लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्किट हाउस के कर्मचारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की रात बिना प्याज-लहसुन के मिक्सवेज और मटर पनीर की सब्जी, दही और तीन रोटी खाईं। मंगलवार की सुबह साढ़े तीन बजे वह नींद से जाग गए थे। सबसे पहले उन्होंने तांबे की बोतल में रखा लगभग तीन लीटर पानी गुनगुना कराकर पीया। इसके बाद उन्होंने करीब एक घंटे तक भजन किया। भजन करने के बाद डेढ़ घंटा योग किया।

    योग में भी कई तरह की क्रियाएं रुक-रुककर की। छह बजे तक यह सब करने के बाद सात बजे उन्होंने तुलसी के पत्ते, काली मिर्च, लोंग और गुड़ का काढ़ा बनवाकर पीया। इसके बाद साढ़े आठ बजे तक आराम किया और नाश्ता मंगवाया। नाश्ते में उन्होंने मूंग की दाल का हलवा, दलिया, थोड़े ड्राईफ्रूट लिए। सबसे आखिर में योगी ने बिना दूध की काफी का आनंद लिया। उनका सादा व्यक्तित्व देख सर्किट हाउस के कर्मचारी भी हैरान थे।

    दिनेश खटीक के घर पहुंचकर जाना हाल, सीएम के लिए लाया गया गाय का दूध

    मेरठ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक संवेदनशील अभिभावक की भूमिका निभाते हुए सोमवार शाम राज्यमंत्री दिनेश खटीक के गंगानगर स्थित निवास पहुंचकर उनका हालचाल लिया। सीएम योगी करीब आधे घंटे बैठे। उन्होंने दिनेश खटीक को 15 दिन तक स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कहा। बता दें कि पिछले दिनों दिनेश खटीक को हार्ट अटैक आने की वजह से स्टेंट डाला गया। उसके बाद हल्के संक्रमण की चपेट में आने की वजह से कार्यक्रमों में नहीं जा पा रहे हैं।

    सीएम योगी सोमवार को मेरठ पहुंचे। पार्टी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने देखा कि राज्यमंत्री दिनेश खटीक उपस्थित नहीं हैं। पूछा तो पता चला कि राज्यमंत्री बीमार चल रहे हैं। इस पर सीएम योगी ने अपने सहयोगी मंत्री के घर पहुंचकर हालचाल लेने का निर्णय लिया। भावुक दिनेश ने सीएम योगी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। 

    यह भी पढ़ें- मेरठ में बोले मुख्यमंत्री- अपने आकाओं के साथ सो गया सोतीगंज, अब रैपिड रेल, खेल का सामान है यहां की पहचान

    इस बीच सीएम के लिए गाय का दूध लाया गया। योगी ने मुस्कुराते हुए कहा कि "स्टील का एक गिलास लाएं, डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी दूध पीएंगे"। इस पर सभी मुस्कुराने लगे। सीएम योगी राज्यमंत्री दिनेश खटीक के परिवार वालों से भी मिले।