मेरठ में बोले मुख्यमंत्री- अपने आकाओं के साथ सो गया सोतीगंज, अब रैपिड रेल, खेल का सामान है यहां की पहचान
Meerut News मुख्यमंत्री ने सोमवार को मेरठ में रैपिड रेल कारिडोर के पास सात सौ एकड़ में 2517 करोड़ रुपये की लागत वाली अटल शताब्दी इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप का भूमि पूजन किया। इस दौरान जनसभा में कहा कि मेरठ का सोतीगंज गाड़ियों के कटान को लेकर बदनाम था। अब सोतीगंज माफिया के साथ सो गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ में ॐ नमः पार्वती पतये... हर हर महादेव... बाबा औघड़नाथ का जयघोष किया। सावन के अंतिम सोमवार को प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) टाउनशिप का शिलान्यास किया।
कहा कि ये वही मेरठ है जिसकी पहचान कभी सोतीगंज चोर बाजार के रूप में थी, लेकिन आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ सो गया है। अब मेरठ की पहचान बदल चुकी है। सोतीगंज और उसका अवैध कारोबार इतिहास बन गया है। अब रैपिड रेल, 12 लेन एक्सप्रेसवे और एक जिला एक उत्पाद के तहत खेल उत्पाद के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है।
मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है। मेरठ से प्रयागराज तक देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे का इसी वर्ष लोकार्पण होगा। मेरठ से लखनऊ की दूरी को मात्र छह घंटे में तय हो जाएगी।
मेरठ से हरिद्वार तक गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार के लिए सर्वे हो रहा है। मेरठ में इनर रिंग रोड बनेगी। इसके लिए स्वीकृति दे दी गई है। भोला की झाल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सर्किट हाउस का पुनर्निर्माण होगा। मंडलीय कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने की योजना भी विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री ने मोहिउद्दीनपुर में इंटीग्रेटेड ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट टाउनशिप का भूमिपूजन, एक पौधा मां के नाम रोपण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के 674 उद्यमियों को 29 करोड़ के ऋण व 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ की सहायता के चेक वितरित किए। मुख्यमंत्री ने न्यू टाउनशिप परियोजना को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए इसे ‘अटल शताब्दी’ का नाम दिया।
कहा यह परियोजना रैपिड रेल के निकट होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नागरिकों के लिए सस्ते और टिकाऊ आवास उपलब्ध कराएगी। यह टाउनशिप मेरठ को एक नया स्वरूप देगी, जिसमें आवासीय, औद्योगिक और वाणिज्यिक सुविधाओं के साथ-साथ स्कूल, तकनीकी संस्थान और मेडिकल कालेज भी होंगे। इस परियोजना से लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और मेरठ को विकास का एक नया केंद्र बनाया जाएगा।
उन्होेंने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियां राष्ट्रवादियों को फंसाने की साजिश करती हैं। मालेगांव विस्फोट मामले में निर्दोष हिंदुओं को फंसाकर, आतंकवादियों को बचाया गया। आज वही लोग देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस अपने पापों के लिए देश से माफी मांगेगी। सीएम ने कहा कि सपा और कांग्रेस की राजनीति सिर्फ जातिवाद, दंगे और माफियाओं की चरण वंदना तक सीमित रही है। डबल इंजन सरकार राष्ट्रवाद और विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जो बिना भेदभाव के सबके विकास को सुनिश्चित करती है।
सीएम ने कहा कि जीरो टालरेंस नीति ने मेरठ को दंगों और अपराधों से मुक्त कर विकास की राह पर ला खड़ा किया है। आठ साल पहले मेरठ दंगों की आग में झुलसता था, लेकिन आज यह रैपिड रेल और एक्सप्रेसवे जैसे बुनियादी ढांचे के साथ प्रगति कर रहा है।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मेरठ पहुंचे, प्रदेश की पहली ग्रीनफील्ड टीओडी टाउनशिप का किया शिलान्यास, जानिए इसकी विशेषताएं
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वोकल फार लोकल और आत्मनिर्भर भारत के विजन को दोहराते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। कहा कि एक जिला एक उत्पाद मेरठ के खेेल उत्पाद को वैश्विक पहचान दे रही है। हमें विदेशी सामान की जगह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि हमारा पैसा आतंकवाद जैसी गतिविधियों में न जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।