Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री मेरठ पहुंचे, प्रदेश की पहली ग्रीनफील्ड टीओडी टाउनशिप का किया शिलान्यास, जानिए इसकी विशेषताएं

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 04:40 PM (IST)

    Yogi Adityanath Meerut visit मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से सहारनपुर से मेरठ पहुंच गए हैं। उनका हेलीकाप्टर मोहिउद्दीनपुर में बने हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री का शंख ध्वनि से स्वागत हुआ। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की पहली इंटीग्रेटिड ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट टाउनशिप का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम मेरठ में की करेंगे। मंगलवार सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर से अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

    Hero Image
    मेरठ में न्यू टाउनशिप का भूमि पूजन करते मुख्यमन्त्री।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से सहारनपुर से मोहिउद्दीनपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रदेश की पहली इंटीग्रेटिड ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) टाउनशिप की नींव रखी।

    यह है मुख्यमंत्री का मेरठ में कार्यक्रम

    ग्रीनफील्ड टीओडी टाउनशिप के शिलान्यास के साथ-साथ मुख्यमंत्री का युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 674 उद्यमियों को 29 करोड़ के ऋण व 881 स्वयं सहायता समूहों को 64 करोड़ की सहायता के चेक वितरित करने का कार्यक्रम है। ऊर्जा भवन पहुंचकर मंडल के सभी जनपदों के विधायक, सांसद और एमएलसी के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा भी करेंगे। बाद में रात्रि विश्राम के लिए सर्किट हाउस पहुंचेंगे। मंगलवार की सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर से अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है टीओडी टाउनशिप

    मेरठ में दिल्ली रोड किनारे मोहिउद्दीनपुर में 294 हेक्टेयर में टाउनशिप विकसित की जाएगी। 122 हेक्टेयर जमीन खरीद ली गई है यह प्रदेश की पहली टाउनशिप है जो ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति पर आधारित है। इसमें टाउनशिप के संपूर्ण क्षेत्रफल का ही भूउपयोग (लैंडयूज) मिश्रित है। इस प्लान में नीचे दुकान ऊपर मकान का माडल होता है।

    बनेंगे बहुमंजिला भवन

    यहां बहुमंजिला भवन बनेंगे जिसमें आवास, कार्यालय, शापिंग कांप्लेक्स व आइटी जैसी औद्योगिक गतिविधियां एक साथ होंगी। सभी आय वर्ग (अल्प आय वर्ग से लेकर उच्च आय वर्ग तक) के लिए भी आवास उपलब्ध होंगे। किसी टाउनशिप का पूरा क्षेत्रफल ही मिश्रित भूउपयोग रखने के कारण यह प्रदेश की पहली टाउनशिप बन गई है। गाजियाबाद जिले की सीमा पर स्थित मोहिउद्दीनपुर, इकला, छज्जूपुर व कायस्थ गांवड़ी की जमीन खरीदकर मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) इस टाउनशिप का विकास करेगा।

    1,258 करोड़ रुपये ऋण की हुई है स्वीकृति

    इसे मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत विकसित जाना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने बिना ब्याज 1,258 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति दी थी। उसी के अंतर्गत अब तक 809 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं। भूमि खरीद पर लगभग 2,516 करोड़ रुपये व्यय होंगे। मेडा बाकी धनराशि की व्यवस्था बैंक ऋण से करेगा। फेस-वन व फेस-टू के अंतर्गत कुल 31 सेक्टरों में विकास होगा, जिसमें से दो सेक्टरों का विकास कार्य नवंबर 2025 तक कर लिया जाएगा। दीपावली पर टाउनशिप में प्लाट बिक्री की शुरुआत हो जाएगी।