Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू का अंग्रेजी विभाग पढ़ाएगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय का इंटीग्रल ह्यूमनिज्म, ये नए कोर्स भी शामिल

    सीसीएसयू के अंग्रेजी विभाग में छात्रों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इंटीग्रल ह्यूमैनिज्म यानी एकात्म मानववाद को पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कास्ट इन इंडिया लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रिजन डायरी महात्मा गांधी की माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ भी शामिल।

    By Taruna TayalEdited By: Updated: Thu, 30 Jun 2022 06:15 PM (IST)
    Hero Image
    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में ही छात्र तीन साल में बीए इंग्लिश ऑनर्स कर सकेंगे।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Chaudhary Charan Singh University Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में छात्रों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के इंटीग्रल ह्यूमैनिज्म यानी एकात्म मानववाद को पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कास्ट इन इंडिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रिजन डायरी, महात्मा गांधी की माय एक्सपेरिमेंट विथ ट्रुथ छात्र छात्राओं को पढ़ाया जाएगा। डायरी, ऑटोबायोग्राफी और बायोग्राफी के तहत यह सभी बिंदु बीए इंग्लिश ऑनर्स पाठ्यक्रम में शामिल किए गए हैं। यह सभी अंग्रेजी में ही पढ़ाए जाएंगे और अंग्रेजी में इनकी किताबें भी उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीए अंग्रेजी ऑनर्स में होंगी 30 सीटें

    गुरुवार को विश्वविद्यालय के विद्वत परिषद की मुहर लगने के बाद अब चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में ही छात्र तीन साल में बीए इंग्लिश ऑनर्स कर सकेंगे। यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में पहली बार शुरू किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम छह सेमेस्टर यानी तीन साल का होगा। हर सेमेस्टर 400 अंक यानी कुल 2400 अंक की परीक्षा होगी। परिसर में इनकी 30 सीट होगी। हर सेमेस्टर में एक प्रैक्टिकल और तीन थ्योरी पेपर होंगे। इसके अलावा छात्रों को राष्ट्रीय और विभागीय सेमिनार में प्रतिभाग करना, शैक्षिक भ्रमण, ग्रुप डिस्कशन, मौखिक परीक्षा, बुक रिव्यू और लाइब्रेरी वर्क तीन सालों के दौरान करने होंगे। अंतिम सेमेस्टर में छात्रों को लघु शोध प्रबंध लिखना होगा। इसे अधिकतम 30 पेज में पूरा करना होगा।

    यह भी पढ़ेंगे अंग्रेजी के छात्र

    लेखिका गीतांजलि श्री की रचना 'टॉम ऑफ सैंड', भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने वाली लेखक अमीश त्रिपाठी की 'सीता-वारियर ऑफ मिथिला', प्रोफेसर विकास शर्मा का उपन्यास '498-ए फीयर्स एंड ड्रीम्स' में दहेज के नाम पर हुई प्रताड़ना और दहेज के झूठे मामले की कहानियां भी पढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही ग्रीक साहित्य यानी यूनानी साहित्य, कालिदास का नाटक 'अभिज्ञान शकुंतलम' और जयशंकर प्रसाद की कविता 'आंसू' भी पढ़ाई जाएगी। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ विकास शर्मा के अनुसार उक्त के अलावा बीए अंग्रेजी ऑनर्स में पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम की 'रेवेन्यू स्टांप', उर्दू लेखिका इस्मत चुगतई की 'लिहाफ', मराठी लेखक विजय तेंदुलकर का नाटक 'घांसीराम कोतवाल', बांग्ला में कविवर रवींद्रनाथ टैगोर की रचना 'द पोस्ट ऑफिस' पढ़ेंगे और गुजराती लेखक महेश दलानी की 'ऑन अ मग्गी नाइट इन मुंबई' भी पढ़ाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सिनौली के उत्खनन में मिले महाभारत के नए साक्ष्यों से सुसज्जित इतिहास पढ़ाएगा सीसीएसयू

    यह भी पढ़ें: CCSU News: ज्वेलरी डिजाइनिंग पढ़ने अब नहीं जाना पड़ेगा कहीं दूर, सीसीएसयू में शुरू हो रहे हैं ये नए कोर्स