Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU की संशोधित परीक्षा तिथि जारी, इस तारीख से शुरू होंगी बीए-बीकॉम और बीएससी की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 01:20 PM (IST)

    Meerut News चौधरी चरण सिंह विवि द्वारा संशाेधित कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा कुल 57 दिनों तक यानी 10 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक ने कालेजों को उक्त परीक्षा कार्यक्रम परीक्षार्थियों तक पहुंचाने के साथ ही बचा हुआ सिलेबस अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर पूरा कराने को कहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह दस बजे और दूसरी पाली दो बजे से शुुरू होगी।

    Hero Image
    Meerut News: मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 में एनईपी-2020 के अंतर्गत संचालित बीए, बीकाम व बीएससी और बीएससी होम साइंस एंड क्लीनिकल न्यूट्रिशन एंड डायबेटिक्स पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनईपी-यूजी के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 16 दिसंबर को शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने संशोधित परीक्षा तिथि के साथ ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम और परीक्षा केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा 57 दिनों तक यानी 10 जनवरी तक चलेगी।

    विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिए। उप-कुलसचिव परीक्षा के अनुसार वायस रिकार्डर के साथ सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस भी कॉलेजों को लगवाना है। इससे सीसीटीवी के वीडियो सुरक्षित रहेंगे और जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय कालेजों से सीसीटीवी वीडियो तलब कर सकेगा। विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर परीक्षा के लिए गाजियाबाद में 19 केंद्र, हापुड़ में 14 केंद्र, मेरठ में 42 केंद्र, गौतमबुद्धनगर में 15 केंद्र, बुलंदशहर में 44 केंद्र, बागपत में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    अंतिम दिन भी जूझते रहे परीक्षार्थी

    यूजी-एनईपी के विषम सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि शनिवार सात दिसंबर रही। अंतिम दिन भी परीक्षार्थी पोर्टल से जूझते रहे। परीक्षा फार्म भरने के दौरान छात्रों को फार्म में विषय न होने, अतिरिक्त शुल्क आने सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। देर शाम तक भी बहुत से छात्रों के परीक्षा फॉर्म नहीं खुले। अंतिम तिथि होने के कारण छात्रों को अधिक परेशानी हुई और परीक्षा फार्म न भर पाने का डर व तनाव भी रहा। अतिरिक्त शुल्क कटने का सिलसिला अब भी जारी है। उदाहरण के तौर पर बैक पेपर परीक्षा फार्म की फीस 940 रुपये है जबकि छात्रों से शुल्क 1,150 रुपये कट रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः बरेली पुलिस की फर्जी कहानी का अदालत ने किया पर्दाफाश, चार साल से चक्कर काट रहे बेगुनाहाें को किया बरी

    ये भी पढ़ेंः ससुराल की चौखट पर बहू का डेरा, बेटी को लेकर रात भर बैठी रही पीड़ित महिला; दरवाजा बंद कर चले गए ससुराली

    अन्य विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

    यूजी-एनईपी को छोड़कर अन्य सभी यूजी-पीजी और ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। अन्य पाठ्यक्रमों के परीक्षार्थी 10 दिसंबर तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर परीक्षा फॉर्म भरकर शुल्क भी ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। इन परीक्षा फार्म को परिसर के विभाग व कालेजों को 12 दिसंबर तक सत्यापित करने होंगे। वहीं सत्यापित परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय को 13 दिसंबर तक मुहैया कराना होगा। इन परीक्षाओं की तिथि भी विश्वविद्यालय की ओर से जल्द जारी की जा सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner