Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल की चौखट पर बहू का डेरा, बेटी को लेकर रात भर बैठी रही पीड़ित महिला; दरवाजा बंद कर चले गए ससुराली

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 12:36 PM (IST)

    Baghpat News बागपत जिले में ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित एक महिला अपनी बच्ची के साथ घर के बाहर बैठी है। महिला का आरोप है कि उसके पति और ससुराल वाले उसे घर में नहीं रहने दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि महिला अपने घर के बरामदे में बैठी है और उसके पति से संपर्क किया जा रहा है।

    Hero Image
    बड़ौत के बिजरौल गांव में मकान के बाहर बच्ची को लेकर बैठी पीड़ित महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, बड़ाैत/बागपत। घर के विवाद के कारण बिजरौल गांव में एक महिला अपनी बच्ची को लेकर शुक्रवार की रात से ससुराल में घर के बाहर बैठी है। महिला का आरोप है कि उसके पति आदि घर का दरवाजा बंद कर चले गए। वह उसे ससुराल में नहीं रहने देना चाहते हैं। पुलिस का कहना है कि महिला अपने घर के बरामदे में बैठी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के पुरियान मोहल्ले की रहने वाली प्रवीण का निकाह वर्ष 2017 में बिजरौल गांव के एक युवक से हुआ था। प्रवीण को दो साल की बच्ची भी है।

    ससुराल पक्ष की बुलेट और पांच लाख रुपये की मांग

    पीड़ित प्रवीण का कहना है कि निकाह के कुछ समय बाद पति और ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार ठीक रहा, लेकिन कुछ समय बाद उस पर दहेज में बुलेट और पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, लेकिन शुक्रवार की रात वह बेटी के साथ ससुराल पहुंची, लेकिन पति आदि ने घर के दरवाजे पर ताला लगा दिया और चले गए, जिसके बाद उसे घर के बाहर ही बेटी के साथ रात बिताने को मजबूर होना पड़ा।

    पुलिस कर रही पति से संपर्क

    इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल का कहना है कि घर के विवाद के कारण महिला के ससुराल पक्ष के लोग दरवाजा बंद कर कहीं चले गए हैं जबकि महिला बेटी के साथ अपने घर के बरामदे में बैठी हुई है। महिला की समस्या का समाधान कराने के लिए उसके पति से संपर्क किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः बिजनौर में कब्रिस्तान में सफाई कर रहे थे मजदूर, तभी निकला कुछ ऐसा 'खजाना' कि खिल गए सभी के चेहरे

    ये भी पढ़ेंः Bulandshahr News: ताई के सामने युवक ने किया छात्रा से दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई वीडियो; वायरल करने की धमकी दी

    अधेड़ से निकाह कर कोतवाली पहुंची लापता किशोरी

    कोतवाली के एक मुहल्ले से पांच माह पूर्व लापता हुई किशोरी 58 वर्ष के अधेड़ से निकाह कर कोतवाली पहुंची। पुलिस किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए। 25 जून को कोतवाली के एक मुहल्ले से किशोरी लापता हो गई थी। स्वजन ने उसे काफी तलाश किया पर नहीं मिली। पिता ने कोतवाली पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार दोपहर किशोरी कोतवाली पर पहुंची।

    बताया कि स्वजन उसकी शादी दोगुणी उम्र के व्यक्ति से करना चाहते थे। इसका पता चलने पर वह घर से चली गई थी। वहां उसकी मुलाकात मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव के व्यक्ति से हो गई। उसने 58 वर्षीय व्यक्ति से निकाह कर लिया। पुलिस ने किशोरी के बयान कोर्ट में दर्ज कराए। किशोरी ने पति के साथ रहने की इच्छा जताई। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र का कहना है कि किशोरी के बयान दर्ज कराए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner