Bulandshahr News: ताई के सामने युवक ने किया छात्रा से दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई वीडियो; वायरल करने की धमकी दी
Bulandshahr News आरोपित ने मोबाइल पर काल करके घटना स्थल पर अपने दोस्त को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे दोस्त ने छात्रा के साथ हुई घटना का वीडियो बनाया। इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और मुंह खोलने पर बनाए गए वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है।

संवाद सूत्र, जागरण ऊंचागांव/बुलंदशहर। एक युवक ने ताई के सामने कक्षा छह की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने मोबाइल पर काल करके घटना स्थल पर अपने दोस्त को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे दोस्त ने छात्रा के साथ हुई घटना की वीडियो बनाई।
इसके बाद छात्रा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और मुंह खोलने पर बनाई गई वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
नरसेना क्षेत्र के एक गांव के मजरा निवासी 14 वर्षीय किशोरी गांव के स्कूल में कक्षा छह की छात्रा है। किशोरी शुक्रवार की शाम को अपने ताई के साथ गांव के निकट होकर गुजर रहे रजवाहे के निकट खेतों में शौच करने के लिए गई थी। आरोप है कि जब छात्रा शौच करने के बाद घर के लिए लौट रही थी। तभी खेतों पर घूम रहे युवक ने छात्रा को दबोच लिया और रास्ते के निकट ईख के खेत में उठाकर ले गया।
छात्रा के उठाकर ले जाने का किया विरोध
ताई ने छात्रा के उठा कर ले जाने का विरोध करते हुए शोर मचाया। आरोपित ने बेखौफ होकर छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । इतना ही नहीं आरोपित ने घटनास्थल पर अपने एक दोस्त को मोबाइल पर काल करके बुला लिया। दोस्त ने छात्रा के साथ घटी घटना की वीडियो बना डाली और मुंह खोलने पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दे डाली। छात्रा की ताई ने घटना की जानकारी से स्वजन को अवगत कराया।
थाने में पहुंचकर दी जानकारी
स्वजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक आरोपित घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। छात्रा अपने दादा के साथ देर शाम थाने पहुंची और घटना की जानकारी से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने छात्रा के दादा की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपित और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही छात्रा की बनाई गई वीडियो को कब्जे में ले लिया है।
युवती ने बेकरी संचालक पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप, मुकदमा
नगर कोतवाली क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर में कार्य करने वाली युवती ने बेकरी गोदाम संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपित पर मुकदमा दर्ज किया है। रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा है कि वह बीए पास है और एक ब्यूटी पार्लर में कार्य करती है। ब्यूटी पार्लर के पा सस्थित बेकरी में उसकी मां भी काम करतीं हैं।
ये भी पढ़ेंः मैडम! छह लोगों का बनाना पड़ता है खाना, मुझे नहीं रहना साथ...मोबाइल और शराब की लत बिगाड़ रही घर के रिश्ते
ये भी पढ़ेंः मैनपुरी से बंदूक-कारतूस की सप्लाई करने जा रहा था जोधपुर, आगरा एटीएस ने गिरफ्तार किया; ये हथियार बरामद
गोदाम में अकेला देखकर की छेड़छाड़
आरोप है कि पांच दिसंबर को मां को देखने के लिए बेकरी के गोदाम में गई। यहां मां को नहीं पाकर वापस आने लगी तभी बेकरी संचालक ने उसे अकेला देखकर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की। किसी तरह भागकर घर पहुंची और अपनी मां को घटना की जानकारी दी। पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार बेकरी संचालक ललित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।