Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी से बंदूक-कारतूस की सप्लाई करने जा रहा था जोधपुर, आगरा एटीएस ने गिरफ्तार किया; ये हथियार बरामद

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:56 AM (IST)

    Agra News एटीएस ने आगरा के सिकंदरा क्षेत्र से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 12 बोर की पंप एक्शन गन और 260 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी मैनपुरी का रहने वाला है और जोधपुर (राजस्थान) में हथियारों की सप्लाई करने जा रहा था। इस गिरोह के तार मध्य प्रदेश से भी जुड़े हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

    Hero Image
    खबर के प्रस्तुतीकरण के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण टीम, आगरा। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने सिकंदरा क्षेत्र से हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 12 बोर की पंप एक्शन गन व 260 कारतूस बरामद किए गए हैं।

    आरोपित मैनपुरी निवासी अंकित चौहान उर्फ कृष्णा ठाकुर पंप एक्शन गन व कारतूस की सप्लाई करने जोधपुर (राजस्थान) जा रहा था। उसने अपने कई अन्य साथियों के नाम उगले हैं, जिनकी तलाश कराई जा रही है। हथियार तस्कर गिरोह के तार मध्य प्रदेश से भी जुड़े हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस की आगरा यूनिट ने शुक्रवार रात सिकंदरा क्षेत्र से अंकित चौहान को गिरफ्तार किया। वह गांव परौख थाना कोतवाली मैनपुरी का रहने वाला है। उसके कब्जे से प्रदीप कुमार के नाम पर बना फर्जी शस्त्र लाइसेंस व आधार कार्ड भी बरामद हुए है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि फर्जी शस्त्र लाइसेंस शिकोहाबाद निवासी प्रवीण वर्मा ने आठ हजार रुपये में बनवाकर दिया था। जिसके जरिये वह मैनपुरी से कारतूस खरीदता था। उसके कब्जे से 315 बोर के 160 व .32 बोर के 100 कारतूस के अलावा 15,300 रुपये भी बरामद किए गए हैं।

    बंदूक के नंबर से की छेड़छाड़

    बरामद बंदूक पर भाटी कंपनी दर्ज है जबकि उसके नंबर से छेड़छाड़ की गई है। बंदूक फिरोजाबाद निवासी युवक से डेढ़ लाख रुपये में खरीदे जाने की बात सामने आई है। 315 बोर का कारतूस 270 रुपये तथा .32 बोर का कारतूस 250 रुपये की दर से खरीदे गए थे। आरोपित ने मध्य प्रदेश की एक महिला तस्कर पिंकी के बारे में भी जानकारी दी है। मध्य प्रदेश में पकड़ी जा चुकी महिला की उसने जमानत कराने में भी मदद की थी। आरोपित ने कई अवैध शस्त्रों की सप्लाई की बात स्वीकार की है, जिसमें कुछ हथियार गुजरात में भी बेचे गए थे।

    गिरोह के बारे में की छानबीन

    लखनऊ के गोमती नगर एटीएस थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरोह के बारे में और गहनता से छानबीन कराई जा रही है। गिरोह में आगरा, फिराेजाबाद और नोएडा के लोग शामिल आरोपित अंकित चौहान ने एटीएस को पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम बताए हैं। जिनमें आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और नोएडा के लोग भी शामिल हैं। पूछताछ में फिरोजाबाद के सागर, राहुल व रेहान,आगरा के मुकुल भारती, मुस्लिम चौधरी,शादाब, राजू चाहर ओर सेक्टर 63 नोएडा के निखिल यादव का नाम सामने आया है।

    ये भी पढ़ेंः जिस जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा, उसकी रिपोर्ट तैयार; कल अदालत में पेश करेंगे एडवोकेट कमिश्नर

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी में मौसम का बदला मिजाज, बारिश और तापमान में बदलाव की संभावना; पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट

    देशी-विदेशी 40 हथियार बेच चुका है आरोपित

    आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह देशी-विदेशी 40 हथियार अब तक लोगों को बेच चुका है। शिकोहाबाद के प्रवीण वर्मा से उसने एक चैंपियन पिस्टल चार लाख में खरीदी थी। जिसे गुजरात के भावनगर में अली नामक युवक को 4.50 लाख रुपये में बेचा था। वह फर्जी शस्त्र लाइसेंस की मदद से .32 बोर का एक कारतूस 250 रुपये और 515 बाेर का 275 रुपये में खरीदते थे।