Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: गाजियाबाद से भट्ठा व्यापारी का अपहरण कर मेरठ में हत्या, स्वजन के साथ जो हमदर्द बनकर तलाशता रहा वही निकला हत्यारा

    हत्या कर शव को सिवाया गांव के पीछे बन रहे रैपिड एक्स यार्ड के पास गड्ढे में दबाया। आरोपित स्वजन के साथ रहकर ही युवक तलाश। युवक ऑफिस बंद करने के बाद घर नहीं पहुंचा तो स्वजन उसकी तलाश कर रहे थे। उन्होंने विकास निवासी अजराड़ा जिला हापुड़ से पूछा था और उस पर शक जताया था। उसने बताया कि योगेंद्र बाइक खड़ी कर चला गया था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 04 May 2024 11:48 AM (IST)
    Hero Image
    गाज़ियाबाद से भट्ठा व्यापारी का अपहरण कर की हत्या शव रैपिड एक्स यार्ड के पास गड्ढे में दबाया

    संवाद सूत्र, जागरण. दौराला। गाजियाबाद से एक अप्रैल को भट्ठा व्यापारी का अपहरण कर मेरठ के सिवाया गांव में हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को गांव के पीछे हत्यारोपित ने गड्ढे में दबा दिया। निशानदेही पर गाजियाबाद के नंद ग्राम पुलिस ने दौराला पुलिस को साथ लेकर सिवाया गांव से शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना नंद ग्राम के गांव सिकरोड़ निवासी देवेंद्र शर्मा भट्ठा व्यापारी है। उनके दो बेटी और एक बेटा योगेंद्र उर्फ गोलू 24 वर्ष है। देवेंद्र ने बताया कि बेटा सिकरोड रोड पर डीके ट्रेडर्स के नाम से ऑफिस चलाता था।

    घर नहीं पहुंचा था योगेंद्र

    बीती 1 अप्रैल को वह ऑफिस बंद कर घर के लिए निकला, लेकिन योगेंद्र घर नहीं पहुंचा। काफी तलाश के बाद भी योगेंद्र का सुराग नहीं लगने पर स्वजनों ने नंद ग्राम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई। आरोपित विकास निवासी अजराड़ा जिला हापुड़ ने पुलिस को गुमराह करते हुए कहा कि योगेंद्र उसके गैराज में बाइक खड़ी करके चला गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस लगातार योगेंद्र की तलाश करती रही।

    ये भी पढ़ेंः PM Modi Road Show: रामनगरी में स्वस्ति वाचन व शंखनाद से होगा पीएम मोदी का वेलकम, दो KM लंबा होगा रोड शाे

    विकास पर ही शक किया था जाहिर

    स्वजन ने विकास पर ही शक जाहिर किया, जिस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो विकास टूट गया। विकास ने बताया कि उसने योगेंद्र की हत्या कर शव को मेरठ के दौराला थाने के गांव सिवाया में गड्ढे में दबा दिया।

    ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की चाल से बदल गई अमेठी की ‘राजनीतिक हवा’, भाजपा कांग्रेस की लड़ाई के बीच फंसती दिख रही बसपा!

    आरोपित की निशानदेही पर नंद ग्राम पुलिस दौराला पहुंची और दौराला पुलिस के साथ सिवाया गांव में घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढे से योगेंद्र का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, नंद ग्राम पुलिस आरोपित को साथ लेकर वापस लौट गई।