Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की चाल से बदल गई अमेठी की ‘राजनीतिक हवा’, भाजपा कांग्रेस की लड़ाई के बीच फंसती दिख रही बसपा!

    केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच तीसरे मुकाबले की आस लगाए लोगों के हाथ निराशा लगी है। बदले हुए हालात में भाजपा व कांग्रेस की लड़ाई में बसपा यहां फंसी हुई दिख रही है। पिछले दो आम चुनाव लड़ने वाली स्मृति इरानी ने अमेठी के मेदन मवई गांव में अपना स्थाई ठिकाना बना लिया है।

    By Dileep Maan Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 04 May 2024 11:26 AM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस की चाल से बदल गई अमेठी की ‘राजनीतिक हवा’, भाजपा कांग्रेस की लड़ाई के बीच फंसती दिख रही बसपा!

    दिलीप सिंह, जागरण, अमेठी। अमेठी से गांधी परिवार के करीबी व सोनिया गांधी के चाणक्य किशोरी लाल शर्मा का चुनावी मैदान में उतारने की कांग्रेस की रणनीति कितनी कारगर साबित होगी। इसका फैसला तो आने वाले चार जून को मतों की गिनती के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अमेठी के चुनावी रणभूमि से राहुल गांधी के हटते ही अमेठी की राजनीतिक हवा पूरी तरह बदल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले पांच साल में पांच बार आने वाले राहुल गांधी से पिछले दो आम चुनावों में सीधे दो-दो हाथ करने वाली स्मृति इरानी ने अमेठी के मेदन मवई गांव में अपना स्थाई ठिकाना बना लिया है। लंबे समय तक कांग्रेस के गढ़ के रूप में पहचानी जानी वाली अमेठी सीट से आम चुनाव 2019 में भाजपा की स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 55,120 वोट से हरा दिया था।

    हार के बाद स्मृति को बनाया था मंत्री

    भाजपा की स्मृति इरानी आम चुनाव 2014 में पहली बार मतदान के 23 दिन पहले अमेठी पहुंची। इससे पहले कांग्रेस के राहुल गांधी के मुकाबले आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास ने ताल ठोक रखी थी। कम ही समय में स्मृति ने राहुल गांधी के मुकाबले भाजपा को 3,00,748 मत दिलाकर अमेठी में एक नई संभावना को जन्म दिया। हार के बाद स्मृति को मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया तो स्मृति ने भी अमेठी से अपना नाता जोड़ लिया।

    ये भी पढ़ेंः Mathura: बक्से में मिली युवक की अधजली लाश, गर्दन कटी, शिनाख्त में जुटी पुलिस, कल गोवर्धन में युवती का मिला था जला हुआ शव

    अमेठी के साथ केरल से भी लड़े थे राहुल

    स्मृति की अमेठी में बढ़ती सक्रियता के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आम चुनाव 2019 में अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान में उतरे। उनकी इस चाल का अमेठी में विपरीत असर पड़ा और तीन बार लगातार जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी भाजपा की स्मृति इरानी से चुनाव हार गए। जिसके बाद राहुल गांधी अमेठी से धीरे-धीरे दूर होते गए।

    ये भी पढ़ेंः Love Story: बक्सर में दोस्ती, बरेली में सात फेरे, बिहार की शमा परवीन और शिवम वर्मा की दिलचस्प है प्रेम कहानी

    कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा सहित पिछले पांच सालों में पांच बार ही राहुल अमेठी आए हैं। अमेठी से राहुल की यही दूरी अब कांग्रेस व उसके उम्मीदवार पर भारी पड़ती दिख रही है।

    बसपा से नन्हे सिंह मैदान में

    बसपा से नन्हे सिंह चौहान मैदान में हैं। अभी अमेठी में वह अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं। भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी ने संसदीय क्षेत्र के अधिकांश गांवों तक पिछले दो माह में पहुंच चुकी हैं। भाजपा का संगठन भी कांग्रेस के मुकाबले बूथ-बूथ मजबूत है।

    कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा पिछले तीन दिनों से अमेठी में सक्रिय हैं। वहीं राहुल गांधी के अमेठी छोड़ रायबरेली जाने से कांग्रेस में मायूसी भी है। आने वाले दिनों में देखने वाली बात यह होगी कि कांग्रेस व किशोरी लाल शर्मा कितनी जल्दी अपने कार्यकर्ताओं को इससे बाहर लाने में कामयाब होते हैं।