Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Road Show: रामनगरी में स्वस्ति वाचन व शंखनाद से होगा पीएम मोदी का वेलकम, दो KM लंबा होगा रोड शाे

    Updated: Sat, 04 May 2024 11:08 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान की धार पैनी करने का सिलसिला जारी रखेगी। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे। पांच मई को वह हरगांव (सीतापुर) में खीरी धौरहरा व सीतापुर के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

    Hero Image
    PM Modi: पीएम मोदी अयोध्या में करेंगे रोड शाे।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामनगरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्वस्ति वाचन व शंखनाद से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा। महिलाएं आरती उतारेंगी। रोड-शो के मार्ग में पड़ने वाले मठ-मंदिरों तथा घरों की छतों से पुष्प वर्षा की जाएगी। मार्ग की रेलिंग को फूलों से सजाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैयारियों को लेकर लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो ऐतिहासिक होगा। इसके लिए पूर्ण ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता जुट जाएं।

    पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति तय

    क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि रोड शो में सभी बूथों से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहाकि प्रधानमंत्री का रोड शो अभूतपूर्व होगा। रामराज्य की परिकल्पना के उद्भव स्थल अयोध्या में समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए आतुर है।

    Read Also: Love Story: बक्सर में दोस्ती, बरेली में सात फेरे, बिहार की शमा परवीन और शिवम वर्मा की दिलचस्प है प्रेम कहानी

    Read Also: Meerut News: मेरठ के जीवन का अनूठा काम, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में शामिल हुआ नाम

    विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा रोड शो में व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्ता अपने दायित्व का पालन करें। बैठक में रोड शो के व्यवस्था प्रमुख, पार्षद, पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।