Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में पत्नी की ईंट से कूचकर नृशंस हत्या, खाैफनाक नजारा देखकर सहमी बच्चियां; मोबाइल पर आए कॉल ने बिगाड़ी बात!

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 02:19 PM (IST)

    कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के लखवाया गांव में मंगलवार सुबह टैक्सी चालक राजू ने पत्नी सीमा की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया गया है पति और पत्नी के बीच आए दिन शराब को लेकर झगड़े हुआ करते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद राजू फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।

    Hero Image
    हत्यारोपित पति राजू और मृतका का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। पति ने पत्नी के सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपित पति अपना और मृतका का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गया। मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे मृतका की मां कमरे में पहुंची तो पता चला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कमरे में मृतका की तीन बेटी भी सो रही थीं। जिनमें से दो बेटी ने कंबल के अंदर से मां की हत्या को देखा। सूचना पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। दो बच्चियों ने पुलिस को घटनाक्रम बताया। मौके से ईंट भी बरामद हो गई। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

    मूल रूप से प्रयागराज निवासी राजू कई सालों से मेरठ में रहकर मजदूरी करता है। करीब 11 साल पहले राजू की शादी कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित लखवाया निवासी 30 वर्षीय सीमा कश्यप पुत्री चेनपाल से हुई थी। दंपती के तीन बेटी है, जिनमें 10 वर्षीय वंशिका, 6 वर्षीय अंशिका और 3 वर्षीय प्रियांशी है।

    टैक्सी चलाकर कर रहा था परिवार का गुजारा

    सीमा की मां विमला ने और भाई बंटी ने बताया कि दो महीने पहले तक राजू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रोहटा रोड के फाजलपुर में रहता था। दो महीने पहले ही वह लखवाया में विमला के पास रहने आया था। विमला करीब 16 सालों से लखवाया के सरकारी बरात घर में रहती है। बरात घर के दूसरे कमरे में राजू अपनी पत्नी और तीन बेटी के साथ रह रहा था। फिलहाल राजू टैक्सी चला रहा था।

    पत्नी से सीमा से हुआ विवाद

    बताया जाता है कि सोमवार रात को राजू का अपनी पत्नी सीमा से विवाद हो गया। उस दौरान सीमा के मोबाइल पर किसी युवक की कॉल आई थी। इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था। बात इतनी बढ़ी कि रातभर मारपीट हुई। सुबह करीब 7:00 बजे जब विमला अपने कमरे से सीमा के कमरे में पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ था। फर्श पर सीमा का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में ही तीन बच्ची बैठी थी, जिन्होंने घटनाक्रम अपनी नानी को बताया।

    पुलिस टीम मौके पर पहुंची

    कंट्रोल रूम की सूचना पर कंट्रोल रूम की सूचना पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। आरोपित पति राजू अपना और पत्नी का मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से ईंट बरामद करते हुए शव मोर्चरी पहुंचाया।

    ये भी पढ़ेंः बरेली में सात साल की मासूम से किन्नर ने किया दुष्कर्म, 20 वर्ष की सजा; कोर्ट में आरोपित ने कहा- मैं जन्म से...

    ये भी पढ़ेंः झोलाछाप की दवा के बाद बेसुध हुई, इसके बाद...बरामद युवती ने अब लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

    कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का कहना है कि रात में किसी युवक की मोबाइल पर सीमा से हुई थी। जिसको लेकर दंपती में झगड़ा हुआ। पति राजू ने सीमा के सिर में ईंट से ताबड़तोड़ वार कर हत्या की है। मृतका की बच्चियों ने भी बयान दिया है। पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही हत्यारोपित गिरफ्तार होगा।